महाकुंभ मेले में लगी आग पर फायर बिग्रेड की टीम ने पाया काबू: घटनास्थल पर पहुंचे सीएम योगी, सीनियर अधिकारियों को दिया ये निर्देश

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 05:42 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के इस शहर में आयोजित हो रहे महाकुंभ मेले के सेक्टर 19 में रविवार को सिलेंडर फटने से आग लग गई। सीएम योगी ने घटना का संज्ञान घटना का संज्ञान लिया है।  उन्होंने सीनियर अधिकारियों को मौके पर मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। हालांकि इस दौरान सीएम योगी ने घटना स्थल का निरीक्षण भी किया।

PunjabKesari

मेले के मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग ने करीब 18 शिविरों को अपनी चपेट में ले लिया है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 15-16 गाड़ियां भेजी गई हैं। मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है। किसी के हतात होने की खबर नहीं है। अधिकारियों लोगों से अपील की है किसी तरह की अफवाह न फैलाए।

PunjabKesari

महाकुंभ मेला डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा, "गीता प्रेस के टेंट में आग लग गई। किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। आग से हुए नुकसान का पता लगाने के लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है। आग पर काबू पा लिया गया है। यह जांच का विषय है कि आग की घटना के पीछे का कारण क्या रहा है फिलहाल  केवल टेंट और कुछ चीजें जली हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static