Agra: मिनी मार्ट में शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, 45 मिनट में लाखों का सामान जलकर हुआ खाक
punjabkesari.in Sunday, Aug 14, 2022 - 10:28 PM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा में रविवार की सुबह एक मिनी मार्ट में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गयी। आग लगने से मार्ट में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। दमकल गाड़ियों को आग पर काबू पाने के लिये 45 मिनट मशक्कत करनी पड़ी।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आगरा में सदर के देवरी रोड पर स्थित मिनी मार्ट में रविवार तड़के शार्ट सर्किट से आग लग गयी। उन्होंने बताया कि आग की लपटों ने पूरे मॉल को अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर दमकल गाड़ियों को तत्काल मौके पर भेजा गया। उन्होंने कहा कि 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
अधिकारी ने बताया कि इस दौरान मार्ट में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। मुख्य दमकल अधिकारी अक्षय रंजन शर्मा के अनुसार आग लगने का कारण शार्ट सर्किट है।