वाराणसी में ‘मिड डे मील'' बनाते समय लगी आग, 2 बच्चों समेत 5 झुलसे

punjabkesari.in Monday, Sep 16, 2019 - 06:29 PM (IST)

 

वाराणसीः उत्तर प्रदेश में वाराणसी के बड़ागांव क्षेत्र में प्राथमिक विद्यालय में ‘मिड डे मील' बनाते समय गैस रिसाव के कारण लगी आग से दो बच्चे और तीन महिलाएं झुलस गईं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसा सोमवार को करोमा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में रोटी बनाते समय गैस रिसाव से आग लग गई। इस घटना में विशाल एवं आंशू के अलावा खाना पका रहीं मीना देवी, अमरावती देवी और कुमारी देवी गंभीर रुप से झुलस गईं।

उन्होंने बताया कि हादसे के बाद स्कूल में अफरातफरी मच गई। सभी को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। गंभीर रुप से झुलसे विशाल और मीना को प्राथमिक उपचार के बाद श्री शिव प्रसाद मंडलीय अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि हादसे की जांच की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static