इटावा के होटल में गैस रिसाव से लगी आग, ग्राहक और कर्मचारी जान बचाकर भागे; मची अफरा-तफरी
punjabkesari.in Friday, Feb 21, 2025 - 01:49 AM (IST)

Etawah News, (अरवीन): उत्तर प्रदेश के इटावा में ढाबे में आग लग जाने के बाद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं आसपास के लोग सिलेंडर में आग लगने के बाद भयभीत हो गए। आग लगते ही वहां खाना खा रहे ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गई। सभी लोग अपनी जान बचाने के लिए टेबल छोड़कर बाहर की तरफ भागे।
एक के बाद एक तीन सिलेंडरों में लगी आग
इटावा में विजयनगर चौराहे पर उस समय लोगों में अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला है जब अचानक से एक के बाद एक तीन सिलेंडरों में आग लग गई। आग लगने के बाद ढाबे में मौजूद लोग बाहर निकल आए और उन्होंने अपनी जान बचाई। बताते चलें कि मामला फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत विजयनगर चौराहे के पास में स्थित नीलकंठ ढाबे का है। यहां गुरुवार को रोजाना की तरह कर्मचारी ढाबे पर काम कर रहे थे। तभी अचानक से एक सिलेंडर में आग लगती है और देखते ही देखते पास में रखे तीन सिलेंडर में आग लग जाती है। ढाबे में मौजूद लोग डर जाते हैं और आग को बुझाने की कोशिश में जुट जाते हैं।
लोगों ने सिलेंडर में लगी आग पर पाया काबू
ढाबे के अंदर तीन सिलेंडरों में आग लग जाने के बाद आसपास के दुकानदारों में खलबली मच गई। लोग डरने लगे कहीं उनकी दुकान तक सिलेंडरों में लगी आग ना पहुंच जाएं जिससे उनको नुकसान हो सके। लेकिन समय रहते लोगों ने तीनों सिलेंडरों में लगी आग पर काबू पाया इसके बाद आग बुझाई गई। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि आग किस वजह से और कैसे लगी थी। वही सिलेंडर में आग लगने का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा गया है की ढाबे के अंदर कुछ लोग मौजूद हैं और सिलेंडर में आग की लपटे दिखाई दे रही हैं। गनीमत यह रही की मौके पर मौजूद लोगों ने समय रहते सिलेंडरों में लगी आग पर काबू पा लिया नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।