पिक अप बिल्डिंग में अचानक लगी भीषण आग: CM योगी ने दिए जांच के आदेश

punjabkesari.in Thursday, Jul 04, 2019 - 07:36 AM (IST)

लखनऊ: उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर स्थित पिक अप बिल्डिंग में बुधवार शाम आग लग गई। बिल्डिंग में कई सरकारी कार्यालय हैं। राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि आग दूसरी मंजिल पर लगी और देखते ही देखते तीसरी मंजिल में भी फैल गई। आग बुझाने के लिए दमकल की 8 गाड़ियां लगाई गई। सूत्रों ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगी प्रतीत होती है। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मुख्यमंत्री योगी ने घटना की जांच के लिए एक समिति गठित की है। सूत्रों ने बताया कि समिति घटना के सभी पहलुओं की जांच करेगी और 48 घंटे में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Related News

static