झुग्गी में लगी आग: तीन बच्चियों की मौत, पिता गंभीर रूप से घायल
punjabkesari.in Wednesday, Jul 31, 2024 - 11:44 AM (IST)
नोएडा: जिले कोतवाली फेज वन क्षेत्र में आग लगने से तीन बच्चों की मौत हो गई और परिवार का मुखिया भी झुलसा। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे इलाज के लिए दिल्ली के हायर सेंटर सफदरजंग में रेफर किया गया है।
डीसीपी नोएडा रामबदन सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 4 बजे फायर सर्विस को सूचना मिली थी, की सेक्टर 8 स्थित झुग्गी के एक कमरे में आग लग गई है। यह मकान संदीप का है, जिसमें दौलत राम अपनी पत्नी और तीन बेटियों 10 वर्षीय आस्था, 7 वर्षीय नैना और 5 वर्षीय आराध्या के साथ रह रहे थे। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने तुरंत मौके पर पहुंच कर आग पर को पा लिया। लेकिन इस हादसे में तीन बच्चियों की मौत हो गई है। जबकि पिता को गंभीर हालत में दिल्ली रेफर कर दिया गया है।
डीसीपी नोएडा ने बताया कि आग बुझाने के बाद जांच के दौरान पता चला कि कमरे में पांच लोग सोए हुए थे जिसमें तीन बच्चियों की इस घटना में झुलसने से तीन बच्चियों की मौत हो गई, जबकि दौलतराम भी बुरी तरह झुलस गए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उनकी गंभीर हालत देखते हुए दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया है। मौके पर फायर और पुलिस के अधिकारी मौके मौजूद हैं विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आग लगने के कारणों की जांच के साथ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।