Firozabad News: स्कूल से भागे 2 बच्चे पहुंचे ताजमहल, पुलिस ने बैग खोला तो खुला बड़ा राज!
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 07:56 AM (IST)

Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के किड्स कॉर्नर हैप्पी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 6 के दो छात्र, आरव भारद्वाज और वीनश कुमार सोमवार सुबह बिना किसी को बताए ताजमहल तक पहुंच गए। दोनों छात्र सुबह 8 सितंबर को घर से स्कूल जाने के बहाने निकले थे, लेकिन रास्ते में यूनिफॉर्म बदलकर निजी कपड़े पहनकर आगरा की ओर निकल पड़े।
कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम?
सुबह छात्र आरव और वीनश ने स्कूल जाने का बहाना बनाकर घर से निकले। रास्ते में उन्होंने अपने बैग में रखे निजी कपड़े पहन लिए और यूनिफॉर्म हटा दी। दोनों पहले आगरा के रामबाग पहुंचे। वहां से दूसरे ऑटो में बैठकर ताजमहल की पश्चिमी पार्किंग तक जा पहुंचे।
पुलिस ने की तलाशी और जांच
बताया जा रहा है कि करीब 11:15 बजे जब दोनों बच्चे अमरूद टीला पुलिस बैरियर से आगे ताजमहल की ओर बढ़ रहे थे, तो ताज सुरक्षा पुलिस के उपनिरीक्षक राजेश चंद्र की नजर उन पर पड़ी। वे संदिग्ध लगे, इसलिए पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ शुरू की।इसके बाद प्रभारी निरीक्षक ताज सुरक्षा तिलकराम भाटी को सूचना दी गई। उनके निर्देश पर क्विक रिस्पांस टीम (QRT-3) के प्रभारी उपनिरीक्षक शिवराज सिंह मौके पर पहुंचे और बच्चे के बैग की तलाशी ली।
बैग में मिला स्कूल का आई-कार्ड
तलाशी में बच्चों के स्कूल के आई-कार्ड मिले, जिनमें उनका नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज था। जांच करने पर पता चला कि दोनों छात्र फिरोजाबाद के निवासी हैं। आरव भारद्वाज, पुत्र प्रशांत भारद्वाज, गली नंबर 3, रामकृष्ण नगर, जलेसर रोड, फिरोजाबाद के रहने वाले हैं। वीनश कुमार, पुत्र सोमवीर सिंह, सुदामा नगर, जलेसर रोड, फिरोजाबाद के निवासी हैं।
परिजन भी पहुंचे आगरा, पुलिस ने सौंपा सुरक्षित
पुलिस ने बच्चों के आई-कार्ड पर लिखे नंबरों पर संपर्क किया, तो उनके परिजन यह सुनकर हैरान रह गए कि बच्चे ताजमहल तक पहुंच गए हैं। तुरंत परिजन फिरोजाबाद से आगरा पहुंचे और बच्चों को सुरक्षित घर ले गए।
पुलिस की तारीफ
परिजनों ने आगरा पुलिस की सतर्कता और तेज कार्रवाई की सराहना की। इस पूरे अभियान में उपनिरीक्षक शिवराज सिंह, उपनिरीक्षक राजेश चंद्र, उपनिरीक्षक शुभम कुमार वर्मा, उपनिरीक्षक श्योभान सिंह, मुख्य आरक्षी पंकज यादव, मुख्य आरक्षी दिलीप कुमार, मुख्य आरक्षी श्री ओम, मुख्य आरक्षी विजय प्रताप यादव, महिला आरक्षी सुलेखा और महिला आरक्षी निधि यादव की अहम भूमिका रही।