सेना में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, यूपी में होने जा रही 15 दिन की पहली अग्निवीर भर्ती रैली

punjabkesari.in Tuesday, Jul 04, 2023 - 04:17 PM (IST)

बरेली: सेना में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। यूपी और उत्तराखंड भर्ती कार्यालय की ओर से एआरओ ( आर्मी रिक्रूटमेंट ऑफिस) 20 जुलाई से फतेहगढ़ में राजपूत रेजिमेंट सेंटर में अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन करेगा। सेना के अधिकारियों के मुताबिक प्रदेश में यह पहली भर्ती रैली होगी, जो 15 दिनों तक निरंतर चलेगी। फिलहाल, विभिन्न जनपदों में रैली की तिथियां निर्धारित कर दी गई हैं। सेना के अफसरों के अनुसार इसमें वे उम्मीदवार भाग लेने योग्य होंगे, जिन्होंने अप्रैल 2023 में आयोजित ऑनलाइन सीईई पास कर लिया है। उन सभी उम्मीदवारों के लिए अलग प्रवेश पत्र जारी किया गया है, जिन्होंने यह परीक्षा पास कर ली है।

PunjabKesari

निर्धारित तिथि पर नए एडमिट कार्ड के साथ पहुंचे अभ्यर्थी
एआरओ डायरेक्टर कर्नल अमित परब ने बताया कि उम्मीदवार अपने नए एडमिट कार्ड पर उल्लिखित तिथि पर दोपहर 1 बजे फतेहगढ़ (बरगदियाघाट) में रिपोर्ट करेंगे। वहीं, यह भर्ती रैली अग्निवीर सैनिक जनरलड्यूटी, अग्निवीर सैनिक क्लर्क / एसकेटी, अग्निवीर सैनिक ट्रेड्स मैन, अग्निवीर सैनिक तकनीकी के पदों के लिए हो रही है। जिन उम्मीदवारों ने प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, उन्हें रैली में भाग लेने के लिए प्रवेश पत्र उनके पंजीकृत ईमेल पर भेज दिया गया है।

PunjabKesari

इन तिथियों में 11 जनपदों में होगी भर्ती रैली-
20 जुलाई- फर्रूखाबाद, 21 जुलाई- बरेली, 22 जुलाई- हरदोई, 23 जुलाई- बदायूं, 24 जुलाई-संभल, 25 जुलाई - पीलीभीत /सीतापुर, 26 जुलाई - शाहजहांपुर / बहराइच, 27 जुलाई - श्रावस्ती / बलरामपुर।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static