UP: प्रदेश के पहले AIDS पीड़ित मरीज ने दी कोरोना को मात, KGMU से हुआ डिस्चार्ज

punjabkesari.in Wednesday, May 27, 2020 - 10:58 AM (IST)

लखनऊ: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का कहर देशभर में जारी है। ऐसे में कुछ ऐसे भी मरीज इसकी चपेट में आ गए हैं जो पहले से ही गंभीर जैसी बीमारियों से जूछ रहे हैं। ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के केजीएमयू से सामने आया है। जहां एचआईवी जैसी खतरनाक बीमारी से पीड़ित मरीज ने कोरोना संक्रमण को हरा दिया। जिसके बाद यह प्रदेश का पहला ऐसा एड्स रोगी बन गया है, जिसने कोरोना को हराकर दूसरे पॉजिटिव मरीजों का हौसला बढ़ाया है।

AIDS के बाद कोरोना का संक्रमण बेहद खतरनाक
बता दें कि किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के डॉक्टरों ने एचआईवी पीड़ित होने के बावजूद महज 6 दिन में मरीज को ठीक कर दिया। सोमवार को दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया। मेडिसिन विभाग के डॉक्टर हिमांशु ने बताया कि दिल्ली से गोंडा जाते वक्त मरीज घायल हो गया था, जिसके बाद उसे ट्रामा सेंटर में एडमिट कराया गया। जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई तो उसे आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। इलाज के दौरान पता चला कि मरीज एचआईवी पीड़ित भी है। एड्स जैसी बीमारी के बाद कोरोना का संक्रमण बेहद खतरनाक है। लेकिन, डॉक्‍टरों की मेहनत से मरीज ठीक हो गया है। अब उसे 14 दिन के होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी गई है।

कमजोर होती है HIV पीड़ित की इम्युनिटी
दरअसल, सामान्य तौर पर एचआईवी पीड़ित मरीज की इम्युनिटी बेहद कमजोर होती है। जबकि कोरोना से जंग में इम्युनिटी सबसे अधिक मददगार साबित होती है। अब तक यही बात सामने भी आई है कि जिनकी इम्युनिटी मजबूत है वे कोरोना से जंग जीत रहे हैं। लेकिन इस मरीज ने कोरोना से लड़ाई जीती, जो कि दूसरे मरीजों का हौसला बढ़ाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static