पहले पिलाई शराब, फिर हाथ-पैर बांध घोंट दिया पति का गला: मेरठ की मुस्कान के बाद अब… महराजगंज की नेहा ने प्रेमी संग मिलकर रचा खौफनाक खेल
punjabkesari.in Monday, Sep 15, 2025 - 02:21 AM (IST)

Maharajganj News, (मार्तण्ड गुप्ता): जिले के ठूठीबारी थाना क्षेत्र के राजाबारी गांव में एक महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की निर्मम हत्या कर इलाके में सनसनी फैला दी। मामले का खुलासा पुलिस ने करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्या है पूरा मामला?
राजाबारी निवासी 26 वर्षीय नागेश्वर रौनियार बीते शुक्रवार को शाम चार बजे अपनी बाइक से घर से निकले थे, लेकिन रातभर वापस नहीं लौटे। अगले दिन उनके शव की सूचना पुलिस को मिली, जो 25 किलोमीटर दूर निचलौल-सिंदुरिया मार्ग पर स्थित दमकी गांव के पास सड़क किनारे पड़ा था। पहले तो मामला सड़क हादसे का लगा, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की गहन जांच के बाद जो सच सामने आया, वह रोंगटे खड़े कर देने वाला था।
पति बना प्रेम में बाधा, पत्नी ने रच डाली साजिश
पुलिस जांच में सामने आया कि नागेश्वर की पत्नी नेहा रौनियार का गांव के ही जितेंद्र नामक युवक के साथ अवैध संबंध था। नागेश्वर इस रिश्ते में बाधक बन रहा था, इसी वजह से दोनों ने मिलकर उसे रास्ते से हटाने की योजना बनाई। जितेंद्र के किराए के कमरे में नेहा ने नागेश्वर को बुलाया, वहां उसे शराब पिलाकर नशे की हालत में उसके हाथ-पैर बांध दिए गए। इसके बाद प्रेमी-प्रेमिका ने मिलकर बेरहमी से उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।
दुर्घटना का रूप देने की कोशिश
हत्या को छिपाने के लिए शव को बाइक पर लादकर 25 किलोमीटर दूर दमकी गांव ले जाया गया। नेहा पीछे बैठकर शव को पकड़ रही थी। सड़क किनारे शव को फेंककर यह दिखाने की कोशिश की गई कि नागेश्वर की मौत किसी सड़क दुर्घटना में हुई है।
पुलिस ने किया खुलासा
कोतवाली ठूठीबारी पुलिस को 12 सितंबर की रात शव मिलने की सूचना मिली थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर जब पुलिस ने तफ्तीश शुरू की, तो जल्द ही पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया। पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर बताया कि नेहा और जितेंद्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
मृतक के पिता की प्रतिक्रिया
नागेश्वर के पिता केशव राज रौनियार ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि बहु नेहा और उसका प्रेमी जितेंद्र पहले से ही अवैध संबंध में थे। बेटे की हत्या का उन्हें गहरा सदमा पहुंचा है।