यूपीवासी हो जाएं सावधान ! इस शहर में मिला HMPV का पहला संदिग्ध केस
punjabkesari.in Thursday, Jan 09, 2025 - 02:57 PM (IST)
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में HMPV वायरस का पहला संदिग्ध केस मिला है। 60 साल की महिला में इसके लक्षण देखे गए हैं। महिला को बुखार था और सांस की दिक्कत थी। डॉक्टरों ने प्राइमरी इलाज के बाद महिला को बलरामपुर हॉस्पिटल रेफर किया था। जिसके बाद ब्लड सैंपल जांच के लिए एक निजी हॉस्पिटल को भेजे गए, उसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि सैम्पल को जांच के लिए KGMU और SGPGI भेजा गया है। यहां चेक होने के बाद पुष्टि होगी।