मछली व्यवसायी की संदिग्ध हालात में मौत, परिजन ने लगाया मारपीट का आरोप

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 04:04 PM (IST)

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के इन्हौना क्षेत्र में पूरे मिया मौलाना पीर दरगाह के पास रहने वाले मछली व्यवसायी राजू की शुक्रवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूरे मिया मौलाना पीर दरगाह के पास रहने वाला राजू (45) नामक मछली व्यवसायी गंभीर रूप से घायल हालत में कब्रिस्तान रहमान शाह की दीवार के पास पाया गया था।

परिजन द्वारा अस्पताल ले जाये जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई। राजू के परिवार के मुखिया सफीद का आरोप है कि राजू ने अस्पताल ले जाते समय बताया था कि उसे कुछ लोगों ने बहुत मारा-पीटा है। उन्होंने बताया कि राजू बृहस्पतिवार रात करीब नौ बजे मोटरसाइकिल से घर से निकला था। रात भर वापस नहीं आया तो खोज शुरू की गयी तो सुबह निकट कब्रिस्तान के पास गंभीर हालत में मिला। उसकी अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी।

इन्हौना थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रदीप सिंह ने बताया कि राजू के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। विभिन्न पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static