मुरादाबाद में ‘ऑपरेशन गोकशी क्लीन’ के तहत मुठभेड़, 5 गो-तस्कर गिरफ्तार
punjabkesari.in Wednesday, Sep 17, 2025 - 11:58 PM (IST)

Moradabad News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस ने ‘ऑपरेशन गोकशी क्लीन’ के तहत दो अलग-अलग मुठभेड़ों में गोकशी के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से चार तस्करों के पैरों में गोली लगने से वे घायल हो गए, जबकि एक को बिना गोलीबारी के पकड़ा गया।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि विशेष अभियान के तहत मुरादाबाद पुलिस ने दो स्थानों पर गोकशी में संलिप्त अपराधियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई की। दोनों मुठभेड़ों में पुलिस और आरोपियों के बीच गोलीबारी हुई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में चार आरोपियों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं, एक आरोपी को मौके से दबोच लिया गया। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ऑपरेशन का उद्देश्य
एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि गोकशी रोकने के लिए जिले में ‘ऑपरेशन गोकशी क्लीन’ चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत लगातार छापेमारी और कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने इन अभियानों में कुछ हथियार और संदिग्ध सामग्री भी बरामद की है।