दर्दनाक आग हादसा: एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 8 घंटे की मशक्कत के बाद राख में दबी जिंदगियों के मिले सुराग

punjabkesari.in Monday, May 05, 2025 - 08:20 AM (IST)

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में कानपुर जिले के चमन गंज इलाके में स्थित गांधी नगर की एक 5 मंजिला इमारत में रविवार रात शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लग गई, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 5 सदस्य फंसे हुए थे, जिनमें पति-पत्नी और उनके 3 बच्चे शामिल थे। आग के दौरान परिवार के सभी सदस्य इमारत में फंसे रहे और राहत कार्य में 8 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उनके शवों को बाहर निकाला गया।

मिली जानकारी के मुताबिक, दमकल विभाग की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग को बुझाने में काफी समय लगा। इमारत की निचली मंजिल पर एक जूते का कारखाना था और ऊपर की मंजिलों पर लोग रहते थे। आग ने देखते ही देखते पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया। अधिकारियों के मुताबिक, शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी, जो तेजी से फैल गई।

रेस्क्यू ऑपरेशन और मौत की पुष्टि
बताया जा रहा है कि 8 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में दमकल और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने पूरा प्रयास किया, लेकिन परिवार के सभी 5 सदस्य दम तोड़ चुके थे। घटना में 2 लोग घायल भी हुए थे जिन्हें अस्पताल भेजा गया, लेकिन उनकी स्थिति के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

CM योगी का संज्ञान और राहत कार्यों का आदेश
इस हादसे का संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन और फायर ब्रिगेड को त्वरित राहत कार्यों के लिए निर्देश दिए। एसडीआरएफ की एक टीम को भी लखनऊ से घटनास्थल पर भेजा गया, ताकि बचाव कार्यों में मदद मिल सके। वहीं इस घटना ने ना केवल कानपुर बल्कि पूरे राज्य को झकझोर कर रख गई है। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने राहत कार्यों में पूरी तरह से जुटकर इमारत में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन शॉर्ट सर्किट जैसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा उपायों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता बताई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static