कुशीनगर International Airport से कभी भी शुरू हो सकती है उड़ान, CM योगी ने दिए संकेत

punjabkesari.in Sunday, Jul 18, 2021 - 11:53 AM (IST)

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बहुप्रतिक्षित इंटरनेशनल एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान कभी भी शुरू हो सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बात के संकेत दे दिए हैं। अपने ट्वीटर एकाउंट से मुख्यमंत्री ने इस बात के संकेत देते हुए कहा है कि कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रूप में हमारा कार्य लगभग पूरा हो चुका है। कभी भी इस एयरपोर्ट को इंटरनेशनल फ्लाइट के लिए प्रारंभ कर सकते हैं। यह संकल्पों को एक नई उड़ान देने का बेहतरीन डेस्टिनेशन प्रदान करेगा। लाइसेंस मिलने के बाद से यह एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट हो गया है। कुशीनगर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से नियमित उड़ान शुरू कराने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार की ओर से लगातार कोशिश हो रही थी।

गौरतलब है कि सितंबर में मुख्यमंत्री ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के साथ हवाई अड्डे का निरीक्षण किया था। इसके औपचारिक उद्घाटन और पहली हवाई सेवा श्रीलंका के कोलंबो एयरपोर्ट के लिए शुरू कराने को लेकर श्रीलंका के राष्ट्रपति से पत्राचार भी हो चुका है। कुशीनगर हवाई अड्डे के डॉयरेक्टर के रूप में ए के द्विवेदी यहां जिम्मेदारी पहले से ही संभाल रहे हैं। डीजीसीए के डॉयरेक्टर जनरल अरुण कुमार, नई दिल्ली की तरफ से कुशीनगर हवाई अड्डे के लिए लाइसेंस फरवरी में ही मिल चुका है। लाइसेंस मिलने के बाद कुशीनगर प्रदेश का तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन गया है। इसके अलावा यह देश का 87वां नागरिक हवाई अड्डा भी हो गया है। प्रदेश का पहला अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लखनऊ और दूसरा बनारस में है। योगी आदित्यनाथ की तरफ से अपने ट़्वीटर हैंडल से इस इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कभी भी उड़ान शुरू कर दिए जाने की जानकारी दी गई है।

Content Writer

Umakant yadav

Related News

जैसे कुत्ते की पूंछ सीधी नहीं हो सकती, वैसे ही सपा के दरिंदे भी कभी ठीक नहीं हो सकते: सीएम योगी

जाति के आधार पर बांटने वाली राजनीति से नहीं होगा राज्य का कल्याण: CM योगी

फिरोजाबाद में पटाखा विस्फोट हादसे का CM Yogi ने लिया संज्ञान, राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश

'औरंगजेब की आत्मा सचमुच इनके अंदर घुस चुकी है', सपा को लेकर बोले CM योगी आदित्यनाथ

''CM योगी पर कहने से पहले अपने गिरेबान में झांक लें अखिलेश...'' भूपेंद्र सिंह चौधरी का सपा पर पलटवार

CM योगी के कार्यक्रम में दिव्यांग छात्र को मिला स्मार्ट फोन, शातिर चोर छीनकर हुआ फरार.... पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी

CM योगी की सियासी मजबूरी है ‘मिल्कीपुर’! उपचुनाव से पहले कल जनसभा में हुंकार भरेंगे मुख्यमंत्री, देंगे 1000 करोड़ की सौगात

Gorakhpur News: जनता दर्शन कार्यक्रम में बोले CM योगी आदित्यनाथ- ''बिना चिंता कराइए इलाज, पैसा देगी सरकार''

Gorakhpur News: जनता दर्शन में CM योगी ने सुनीं 300 लोगों की समस्याएं, बोले- ''किसी के साथ नहीं होने देंगे अन्याय''

UP Politics News: ''अब राज्य में कोई दंगा नहीं होता और जो लोग अशांति फैलाते थे, वे अब बेचैन हैं'', CM योगी का व‍िपक्ष पर वार