यूपी में बाढ़ का कहर; पांच जिले प्रभावित...खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, दो लोगों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 22, 2025 - 12:21 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बारिश के चलते नदियों के जलस्तर में वृद्धि देखने को मिल रही है। वर्तमान में प्रदेश के पांच जिले बाढ़ से प्रभावित हैं जबकि पिछले 24 घण्टे में प्रतापगढ़ और गोंडा में एक-एक जनहानि हुई है। बाढ़ आपदा राहत विभाग की तरफ से प्रभावित जिलों में एनडीआरएफ की टीम की तैनाती के साथ ही सभी जरूरी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। नदियों के जलस्तर से वृद्धि के चलते प्रदेश में बालियां, बाँदा, मिर्जापुर, प्रयागराज और वाराणसी जैसे जिले प्रभावित हैं। 

खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा 
बलिया में गंगा खतरे के निशान से 1.505 मीटर ऊपर बह रही हैं जबकि धौलपुर में चंबल नदी खतरे के निशान से 90 सेमी ऊपर बह रही है। वहीं, गाजीपुर और बदायूं में गंगा का बहाव खतरे से ऊपर है। आने वाले 24 घंटे में गंगा, चंबल, सोन और घाघरा के जलस्तर में वृद्धि न होने का अनुमान है। राहत आयुक्त भानू चंद्र गोस्वामी के मुताबिक प्रदेश में 26 जिले ऐसे हैं, जहां पर 120 फीसद से अधिक बारिश हुई है। वहीं, 19 जनपद ऐसे हैं जहां पर 120 से 80 प्रतिशत तक बारिश दर्ज की गई है। 

NDRF की टीम तैनात 
जानकारी के मुताबिक, 12 जनपद ऐसे हैं जहां पर 80 से 60 प्रतिशत तक बारिश हुई है। इसी तरह 9 जिले ऐसे हैं, जहां पर अत्यधिक कम बारिश दर्ज की गई है। बाढ़ के चलते बलिया जिले की दो तहसील के साथ गांव प्रभावित है। यहां पर एनडीआरएफ की एक टीम तैनात की गई है। वहीं, बांदा में दो तहसीलों के दो गांव प्रभावित हैं। यहां पर भी पीएसी की एक टीम तैनात की गई है। जबकि मिर्जापुर में दो तहसीलों के कुल 6 गांव प्रभावित है। यहां पर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पीएससी की एक टीम के साथ ही एसडीआरएफ की भी टीम लगाई गई है। प्रयागराज की चार तहसीलों के कल 27 गांव प्रभावित हैं। यहां पर भी लोगों की मदद के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरफ की एक-एक टीम व पीएससी की दो टीम तैनात की गई है। 

वाराणसी में पांच गांव प्रभावित
वाराणसी में पांच गांव प्रभावित है। यहां पर बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए एनडीआरएफ की एक टीम तैनात की गई है। शेष किसी भी जनपद में अभी तक बाढ़ की स्थिति नहीं है। प्रदेश में बाढ़ के चलते कुल 13 तहसील में प्रभावित हैं। जिनके अंतर्गत 52 गांव आते हैं। नदियों के जल स्तर में वृद्धि के चलते कुल 2995 लोग प्रभावित हैं। राहत आयुक्त ने बताया कि प्रदेश में कुल 1013 बाढ़ चौकियां स्थापित की गई है। यहां पर क्लोरीन और ओआरएस के वितरण के साथ ही खाद्यान्न और लंच पैकेट का वितरण कराया जा रहा है। वही 1750 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया गया है। राहत आयुक्त ने बताया कि बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए 504 मेडिकल टीम गठित की गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static