सुप्रीम कोर्ट की फटकार पर थाना प्रभारी पर गिरी गाज, किए निलंबित, जानिए पूरा मामला

punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 04:31 PM (IST)

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में उच्चतम न्यायालय का आदेश न मानने वाले कन्धई के थानाध्यक्ष गुलाब चंद्र सोनकर को पुलिस अधीक्षक दीपक भुकर ने निलंबित कर दिया है। राज्य सरकार को सात नवम्बर तक थानाध्यक्ष पर की गयी कार्यवाही से उच्चतम न्यायालय को अवगत कराना है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि कन्धई थाना क्षेत्र के राम सागर तिवारी ने 28 मार्च को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी इसमें कहा गया था कि सुप्रीम कोर्ट से स्थगन आदेश के बावजूद कन्धई थाना प्रभारी गुलाब चंद्र सोनकर ने उन्हें गिरफ्तार करके जिला न्यायालय में पेश किया। सुप्रीम कोर्ट का आदेश दिखाने पर उनके साथ मारपीट की गयी।

उच्चतम न्यायालय के आदेश पर एडीजी प्रयागराज ने जांच कर अपनी रिपोर्ट भेजी , इसमे बताया गया कि थानाध्यक्ष व दो दरोगा ने कोर्ट के आदेश की जानकारी के बावजूद आरोपी को गिरफ्तार करके थाने पर रखा और परिजनों को सूचना नहीं दी। इस मामले मे संज्ञान लेते हुये सुप्रीम कोर्ट ने सख्त नाराजगी जताते हुये फटकार लगायी , इस पर पुलिस अधीक्षक ने शनिवार की देर रात थानाध्यक्ष गुलाब चंद्र सोनकर को निलंबित कर दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static