भदोही में एक करोड़ रुपए की विदेशी शराब बरामद, 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 06:13 PM (IST)

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की ऊंज थाना पुलिस और स्पेशल वेपंस एंड टैक्टिस (स्‍वाट) टीम ने सोमवार को साझा अभियान में दो अन्तर्राज्यीय शराब तस्‍करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक कंटेनर समेत एक करोड़ रुपये कीमत की अवैध विदेशी शराब बरामद की।
PunjabKesari
बिहार बेचने जा रहे थे शराब
भदोही की पुलिस अधीक्षक (एसपी) मीनाक्षी कात्यायन ने पत्रकारों को बताया कि अभियान दल ने आज तड़के ऊंज थाने के पास ओवर ब्रिज पर पंजाब से बिहार ले जाया जा रहा एक कंटेनर पकड़ा और उसमें 810 पेटियों में रखी 7,220 लीटर विदेशी शराब बरामद की। इस बीच दो लोग कंटेनर से फरार हो गए और दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ लिया। एसपी ने कहा कि पकड़े गए मैनपुरी के निवासी योगेंद्र सिंह यादव (31) और अश्विनी यादव (25) ने पूछताछ में बताया कि वे यह शराब बिहार में बेचने जा रहे थे।
PunjabKesari

ये भी पढ़ें...
- जूता कांड पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य, कहा- अपने स्वाभिमान को बचाना है तो 2024 में सरकार को बदलना होगा


फरार तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस
कात्यायन ने बताया कि ये अंतरराज्यीय शराब तस्कर पंजाब में बनी 'इम्पीरियल ब्‍लू' नामक अवैध विदेशी शराब को ऊंची कीमत पर बेचने के लिए बिहार जा रहे थे। उन्होंने बताया बरामद हुई अवैध शराब की कीमत एक करोड़ रूपए है। दोनों शराब तस्करों के पास से 3 मोबाइल, चार हजार रुपए, तीन फर्जी नंबर प्लेट और कंटेनर को जब्त कर लिया है। उन्होंने बताया इस मामले में चारों शराब तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। फरार दोनों तस्‍करों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static