मर्यादा भूले SO ने नाबालिग लड़की को जड़ा थप्पड़, VIDEO वायरल होने के बाद SP ने की बड़ी कार्रवाई
punjabkesari.in Sunday, May 29, 2022 - 03:59 PM (IST)

महाराजगंज: यूपी पुलिस आए दिन अपने कारनामों को लेकर चर्चा में बनी रहती है। ताजा मामला महाराजगंज का है। जहां वर्दी के मद में चूर कोतवाल ने एक नाबालिग लड़की को थप्पड़ जड़ दिया। लड़की की गलती सिर्फ इतनी थी कि वह वीडियो बना रही थी। जिसके बाद थाना प्रभारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना सामने आने के बाद एसपी डॉ. कौस्तुभ ने इंस्पेक्टर दिनेश दत्त दुबे को लाइन हाजिर कर दिया है।
यह है यूपी पुलिस। एसओ ने युवती को सरेआम मारा थप्पड़। घटना महराजगंज की है। pic.twitter.com/n1BFEGGnJn
— Pradeep Srivastav (@pps2009gkp) May 29, 2022
शनिवार को थाना समाधान दिवस में गणेशपुर गांव के एक भूमि विवाद के मामले में थानाध्यक्ष दिनेश दत्त मिश्रा अपनी टीम के साथ मौके पर गए हुए थे। दोनों पक्षों से मौके पर वाद विवाद हो रहा था। इसी दौरान एक युवती हाथ में मोबाइल लिए वीडियो बना रही थी। वीडियो बनता देख थानेदार उग्र हो गए और युवती को थप्पड़ जड़ते हुए उसका मोबाइल छीन लिया। युवती को थप्पड़ मारते हुए किसी ने थानेदार का वीडियो बना उसे इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।
इस संबंध में जब परिजनों ने बताया कि विवाद के मामले में आए हुए कोतवाल ने एकतरफा कार्रवाई कर मारने की धमकी देने लगे। जिस पर हम वीडियो बनाने लगे। इस पर उन्होंने मुझे एक थप्पड़ मारा और मेरा मोबाइल छीन लिया। इसकी शिकायत हम लोग उच्च अधिकारियों से भी करेंगे। घटना का वीडियो सामने आने के बाद एसपी डॉ. कौस्तुभ ने इंस्पेक्टर दिनेश दत्त दुबे को लाइन हाजिर कर दिया है। वहीं उनकी जगह नए इंस्पेक्टर संजय मिश्रा को भेजा गया है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Festivals of july month 2022: जुलाई के पहले पखवाड़े के ‘व्रत-त्यौहार’ आदि

देश की समुद्री सुरक्षा से जुड़ी सभी एजेंसियों के बीच समन्वय आवश्यक : डोभाल

Ashadha gupt Navratri 2022: इस विधि से करें घट स्थापना, पूरी होगी हर कामना

Gupt Navratri 2022 में व्रत रखकर पूजा करें या नहीं, जानिए क्या कहते धार्मिक शास्त्र?