शिक्षा के मंदिर में शर्मनाक जंग! मिड डे मील में कीड़ा मिलने पर प्रिंसिपल–रसोइया में जमकर चले थप्पड़-घूंसे, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Friday, Dec 19, 2025 - 07:02 AM (IST)

Gorakhpur News: गोरखपुर जिले के खजनी थाना क्षेत्र के उसवा बाबू गांव स्थित एक उच्च माध्यमिक विद्यालय का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्कूल की प्रिंसिपल और मिड डे मील बनाने वाली रसोइया के बीच जमकर मारपीट होती दिखाई दे रही है। जिस स्कूल को शिक्षा का मंदिर कहा जाता है, उसी परिसर में हुई यह घटना कई गंभीर सवाल खड़े कर रही है।

मिड डे मील में कीड़ा मिलने से शुरू हुआ विवाद
जानकारी के अनुसार, बच्चों के मिड डे मील में कीड़ा मिलने की शिकायत सामने आई थी। जैसे ही यह बात फैली, स्कूल में हड़कंप मच गया। इसी मुद्दे को लेकर प्रिंसिपल और रसोइया के बीच पहले कहासुनी हुई, जो कुछ ही देर में हाथापाई में बदल गई।

स्कूल मैदान में हुई मारपीट
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों महिलाएं स्कूल के मैदान में एक-दूसरे को पटककर मारती नजर आ रही हैं। वीडियो में पीछे से एक महिला की आवाज भी सुनाई देती है, जो लगातार 'भैया छुड़ाइए, भैया छुड़ाइए' कहते हुए मदद मांग रही है। घटना के दौरान वहां मौजूद लोग कुछ देर तक तमाशबीन बने रहे और बाद में बीच-बचाव किया।

शिक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
यह पूरी घटना विद्यालय परिसर में हुई, जहां बच्चे पढ़ाई करते हैं और वहीं उन्हें भोजन भी दिया जाता है। मिड डे मील जैसी महत्वपूर्ण सरकारी योजना से जुड़े इस विवाद ने स्कूलों में भोजन की गुणवत्ता और अनुशासन व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप
वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। इस मामले पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (BEO) ने घटना को बेहद निंदनीय बताया है। उन्होंने कहा कि स्कूल परिसर में इस तरह की मारपीट बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर पूरे मामले की जांच की जा रही है और जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय
फिलहाल यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोग स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता, मिड डे मील की निगरानी और स्कूल प्रशासन की जिम्मेदारी को लेकर सवाल उठा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static