UP में इलेक्ट्रिक वाहन को बढ़ावा देने के लिए "यूपीरेव" का गठन, CM योगी की मिली मंजूरी

punjabkesari.in Friday, Mar 15, 2024 - 11:28 PM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिकल वाहनों को बढ़ावा देने के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों के चार्जिंग के लिए बुनियादी संरचना एवं बेहतर सेवाएं प्रदान करने हेतु एक नई कम्पनी यूपी रिन्यूवेबिल एण्ड ईवी इन्फ्रास्ट्रक्चर लि. (यूपीरेव) का गठन किया गया है। यह कम्पनी उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन (यूपीपीसीएल) के नियंत्रणाधीन कार्य करेगी।

यूपीपीसीएल के अध्यक्ष डॉ आशीष कुमार गोयल ने बताया कि प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में लगातार वृद्वि हो रही है। प्रतिवर्ष इसमें लगभग 47 प्रतिशत वृद्वि की सम्भावना है। केंद्र सरकार भी इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित कर रही है। आने वाले वर्षो में इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग के लिए आवश्यक संसाधन उपलब्ध हों और जनता को इसके लिए असुविधा न हो। पावर कारपोरेशन के पास पूरे प्रदेश में बड़ी संख्या में जमीन एवं इलेक्ट्रिक इन्फ्रास्ट्रक्चर मौजूद है। जिसको देखते हुए कारपोरेशन ने सरकार के पास नई कम्पनी के गठन का प्रस्ताव भेजा था, जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकृति प्रदान कर दी है।

बता दें कि नई कम्पनी प्रदेश की वितरण, पारेषण, तथा उत्पादन कम्पनियों के पास उपलब्ध भूमि बैंक, राज्य के विभिन्न राजमार्गो, राष्ट्रीय हाईवे, शहर एवं अन्य उपयुक्त स्थानों पर इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिग इन्फास्ट्रक्चर का विकास और रख रखाव करेगी।

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

UP में माहौल खराब करने वालों की खैर नहीं: CM योगी की अफसरों को सख्त चेतावनी, ‘जन शिकायतों की मिथ्या रिपोर्ट लगाई तो कार्रवाई तय’

UP Politics News: ''अब राज्य में कोई दंगा नहीं होता और जो लोग अशांति फैलाते थे, वे अब बेचैन हैं'', CM योगी का व‍िपक्ष पर वार

जाति के आधार पर बांटने वाली राजनीति से नहीं होगा राज्य का कल्याण: CM योगी

भस्मासुर हैं कांग्रेस और सपा: CM योगी बोले- ‘शक्ति मिलने पर करती हैं जनता पर प्रहार’

CM योगी के कार्यक्रम में दिव्यांग छात्र को मिला स्मार्ट फोन, शातिर चोर छीनकर हुआ फरार.... पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी

यूपी सरकार पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दे रही सीधी भर्ती: सीएम योगी

''CM योगी पर कहने से पहले अपने गिरेबान में झांक लें अखिलेश...'' भूपेंद्र सिंह चौधरी का सपा पर पलटवार

यूपी में पहले शुचितापूर्ण भर्ती संभव नहीं थी, अब युवाओं को बिना सिफारिश के मिल रही नौकरी: सीएम योगी

UP Politics News: ''जाने वालों की बात का क्या बुरा मानना'', अखिलेश यादव का CM योगी पर पलटवार

CM योगी ने बहराइच में भेड़िए के हमलों से प्रभावित इलाकों का किया हवाई निरीक्षण, मारे गए मासूमों के परिजनों से मुलाकात की