जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने अखिलेश यादव से की मुलाकात, मुसलमानों को रिझाने के लिए भाजपा का पसमांदा सम्मेलन... पढे़ं आज की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2022 - 07:45 AM (IST)

लखनऊ: जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। राजनीतिक गलियारों में अखिलेश और फारुख अब्दुल्ला की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है। माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव 2024 को ध्यान में रखते हुए फारुख अब्दुल्ला और अखिलेश यादव की मुलाकात हुई है।  राजनीतिक विशेषज्ञों की मानें तो 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर  यह मुलाकात अहम मानी जा रही है। हालांकि उन्होंने मुलाकात के बाद मीडिया को बताया कि यह मुलाकात एक शिष्टाचार भेंट है।

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने अखिलेश यादव से की मुलाकात,  जानिए क्या हुई बातचीत
जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की। राजनीतिक गलियारों में अखिलेश और फारुख अब्दुल्ला की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।

रामपुर : पसमांदा सम्मेलन में बोले डिप्टी सीएम अगर मुस्लिम भाजपा से जुड़ेंगे तो पार्टी उनकी आवाज हर मंच पर उठाएगी
उत्तर प्रदेश में गैर जाटव दलित व गैर यादव ओ बी सी समाज को अपने साथ जोड़कर यूपी और केंद्र में दो बार सरकार बनाने के बाद भारतीय जनता पार्टी की नजर अब ऐसे मुसलमानों पर हैं।

'परिवार से अकेले चुनाव लड़ेंगी डिंपल यादव,  शिवपाल उनके लिए करेंगे चुनाव प्रचार'
यूपी के बलिया से पूर्व मंत्री व सपा के वरिष्ठ नेता राम गोविन्द चौधरी ने कहा  मुलायम सिंह जी के नही रहने पर पूरे प्रदेश में सपा के प्रति लोगों की सहानुभूति बढ़ रही है।

क्या मैनपुरी सीट बचाने के लिए चुनाव प्रचार में निकलेंगे सपा प्रमुख ? दो बार हारी व दो बार चुनाव जीती है डिम्पल... सपा के सामने गढ़ बचाने की चुनौती
सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से रिक्त हुई सपा की परंपरागत मैनपुरी सीट पर 5 दिसंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी  पार्टी ने सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी व कन्नौज की पूर्व सांसद डिम्पल यादव को चुनाव में उतारा है।

बसपा नेता इमरान मसूद का करारा हमला, बोले- आजम खान पर जुल्म के लिए अखिलेश जिम्मेदार
समाजवादी पार्टी (सपा) छोड़ कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए इमरान मसूद ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार जुबानी हमला किया है। उन्होंने कहा कि सपा नेता आजम खान पर जो भी ...

लोकसभा उपचुनाव: 15 नवंबर को पर्चा भर सकती हैं डिंपल यादव
समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के प्रतिनिधित्व वाली मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए डिंपल यादव 14-15 नवंबर को नामांकन दाखिल कर सकती हैं। मैनपुरी के सपा अध्यक्ष ने डिंपल यादव के लिए शुक्रवार को नामांकन पत्र खरीदा। मैनपुरी

आयुष दाखिला घोटाला: निलंबित 891 छात्र अब होंगे बर्खास्त
आयुष कॉलेजों में जालसाजी से प्रवेश लेने वाले 891 निलंबित विद्यार्थियों को अब बर्खास्त करने की पूरी तैयारी है। आयुष विश्वविद्यालय ने न केवल ऐसे संदिग्ध छात्रों को बर्खास्त करने का फैसला लिया है बल्कि इन छात्रों को पंजीकरण संख्या जारी करने पर रोक

योगी सरकार की Global Investor Summit की तैयारियां तेज, केशव मौर्य पेरिस तो ब्रजेश पाठक जाएंगे ब्राजील
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व उनकी टीम इस महीने पूंजी निवेश लाने को 20 अलग-अलग देशों की यात्रा पर निकल रही है। मुख्यमंत्री उद्योग व कारोबार के बड़े गंतव्य लंदन, न्यूयार्क, डैलेस, 

मैनपुरी उपचुनाव: अधिकार सेना ने ठोकी अपनी ताल, पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर में रौली यादव को बनाया प्रत्याशी
उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी में मुलायम सिंह यादव के बाद रिक्त हुई लोकसभा सीट पर 5 दिसंबर को मतदान है 10 नवंबर से 17 नवंबर के बीच नामांकन है ऐसे में मैनपुरी लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए पूर्व आईपीएस एवं अधिकार सेना के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने अपना

योगी के मंत्री संजय निषाद ने कर डाली अपने समाज के लोगों की 'कुत्ते' से तुलना, Video Viral
यूपी सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संजय निषाद अपनी बिरादरी पर बयान देकर निशाने पर आ गए हैं। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वे बलिया के
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prashant Tiwari

Recommended News

Related News

static