Pepsico के पूर्व अधिकारी कमोद सक्सेना बने Local Foodie के वाइस प्रेसिडेंट
punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 09:06 PM (IST)
UP Desk: पारंपरिक भारतीय ग्रॉसरी उत्पादों के क्षेत्र में अपनी मजबूत पहचान बना रही कंपनी Local Foodie ने अपने नेतृत्व दल को और भी सशक्त करते हुए कमोद सक्सेना को वाइस प्रेसिडेंट के पद पर नियुक्त किया है। कमोद सक्सेना, जो पहले Pepsico में नेशनल हेड, Hari Bhoomi मीडिया समूह में ऑल इंडिया बिजनेस हेड और Tensbarg Natural Water में कंट्री हेड की भूमिका निभा चुके हैं, अब Local Foodie के व्यवसायिक संचालन और रणनीतिक विस्तार की ज़िम्मेदारी संभालेंगे।
करीब 35 वर्षों का गहन अनुभव रखने वाले श्री सक्सेना ने भारतीय बाज़ार में सेल्स, ब्रांडिंग और डिस्ट्रीब्यूशन के क्षेत्र में कई सफल पहल की हैं। उनके अनुभव से Local Foodie को नई बाज़ार रणनीति और उपभोक्ता संपर्क के लिहाज़ से नई दिशा मिलने की उम्मीद है।
Local Foodie एक ऐसी भारतीय कंपनी है जो शुद्ध पर्यावरण और पारंपरिक तकनीकों से तैयार ग्रॉसरी उत्पाद उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के मिशन पर काम कर रही है। कंपनी का उद्देश्य है कि हर भारतीय घर में स्वस्थ और स्वादपूर्ण पारंपरिक खाद्य संस्कृति को फिर से स्थापित किया जा सके। कंपनी प्रबंधन ने विश्वास जताया है कि श्री सक्सेना के नेतृत्व में Local Foodie अपनी पहुंच को देशव्यापी स्तर पर और अधिक सुदृढ़ करेगा।

