RSS के पूर्व विचारक गोविंदाचार्य बोले- योगी की सरकार दोबारा आने की उम्मीद

punjabkesari.in Monday, Sep 06, 2021 - 09:48 AM (IST)

मथुरा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ(Rashtriya Swayamsevak Sangh) के पूर्व विचारक के एन गोविंदाचार्य  (N Govindacharya) ने रविवार को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि उत्तर प्रदेश की मौजूदा भाजपा सरकार (BJP government) अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (Assembly elections) में दोबारा चुनी जाएगी। उन्होंने वृंदावन (Vrindavan) के गीता आश्रम में संवाददाताओं से कहा, ''हालांकि, मैंने बारीकी से इसका मूल्यांकन नहीं किया है, ऐसा लगता है कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में फिर से सरकार बनेगी।'' 
PunjabKesari
पूर्व भाजपा नेता गोविंदाचार्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) सांस्कृतिक और सामाजिक मोर्चों पर सफल रही है, हालांकि इससे कहीं अधिक की उम्मीद है। वह स्वच्छ नदी के लिए 18 दिवसीय यमुना दर्शन यात्रा अभियान के हिस्से के रूप में यहां पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि यात्रा 28 अगस्त को विकास नगर से शुरू हुई और 15 सितंबर को प्रयागराज में समाप्त होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static