... जब पूर्व SP विधायक की प्रेमिका ने बीच सड़क पर किया हाई वोल्टेज ड्रामा

punjabkesari.in Tuesday, Jun 04, 2019 - 03:44 PM (IST)

सुलतानपुरः सुलतानपुर से पूर्व सपा विधायक अनूप संडा एक बार फिर अपनी प्रेमिका समरीन को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, समरीन देर रात पूर्व विधायक के पेट्रोल पंप पर पहुंच गई और खुद को उनकी प्रेमिका बताते हुए हाई वोल्टेज ड्रामा करना शुरू कर दिया।

बता दें कि, समरीन पूर्व की घटनाओं का जिक्र कर रही थी। इसके साथ ही वह पूर्व विधायक को मौके पर बुलाने की मांग भी कर रही थी। महिला को हंगामा करते देख लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। वहीं बवाल की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि, वह पूर्व विधायक अनूप संडा की प्रेमिका है। पूर्व विधायक ने उससे 70 लाख रुपए चुनाव लड़ने के नाम पर लिए थे और उन पैसों को वापस नहीं किया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static