पूर्व SP नेत्री पंखुड़ी पाठक पर जानलेवा हमला, बजरंग दल पर लगाया आरोप

punjabkesari.in Sunday, Oct 07, 2018 - 11:38 AM (IST)

अलीगढ़: समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रवक्ता पंखुड़ी पाठक पर उस समय जानलेवा हमला हुआ जब वो पुलिस एनकाउंटर में मारे गए मुस्तकीम और नौशाद के परिजनों से मिलने जा रही थीं। पंखुड़ी ने हमले का आरोप बजरंग दल के सदस्यों पर लगाया है। 

PunjabKesariउन्होंने अतरौली से लौटकर कहा कि उन पर और उनकी टीम के 3 सदस्यों पर हमला किया गया। हमला कथित बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने किया, जिसमें हम घायल हो गए। हमला पुलिस की मौजूदगी में किया गया और उनकी कारों पर पथराव भी किया गया। पंखुडी ने कहा कि हमें दोबारा अतरौली ना आने की धमकी दी गई। हम इस मामले की सूचना अलीगढ़ पुलिस को नहीं दे रहे हैं क्योंकि हमें उस पर भरोसा नहीं रह गया। हम दिल्ली लौट रहे हैं और आगे की कार्रवाई वहीं तय करेंगे। पंखुड़ी ने फेसबुक पर घटनास्थल के कई वीडियो भी पोस्ट किए हैं।

PunjabKesariपंखुड़ी ने ट्वीट कर लिखा है कि आज ‘हिंदुत्व’ को करीब से देखा। जब अपनी राजनीति के लिए एक भगवाधारी भीड़ ने एक हिंदू लड़की और कई हिंदू लड़कों पर जानलेवा हमला किया। इनका हिंदुत्व इनकी राजनीति तक सीमित है। बाकी हर हिंदू इनके लिए बस शिकार है, जिसकी हत्या यह अपने राजनैतिक फायदे के लिए कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static