लखनऊः पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता अखिलेश दास का दिल का दौरा पड़ने से निधन

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2017 - 11:31 AM (IST)

लखनऊ/बुलंदशहरः.पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता अखिलेश दास का आज द‍िल का दौरा पड़ने से न‍िधन हो गया। वे 61 साल के थे और केजीएमयू के कार्डियोलाजी विभाग लॉरी में भर्ती थे। वे यूपी के पूर्व सीएम बाबू बनारसी दास के बेटे  थे और यूपी व‍िधानसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस में शामिल हुए थे। 

1996 से 2008 तक कांग्रेस से राज्यसभा सांसद रहे
बुलंदशहर के रहने वाले और लखनऊ की बाबूू बनारसी दास यून‍िवर्सिटी (बीबीडी) के चेयरमैन अख‍िलेश दास यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष थे। वे यूपी ओलम्पिक एसोस‍िएशन के अध्यक्ष और इंडियन ओलम्पिक एसोस‍िएशन के उपाध्यक्ष थे। वह 1993 से नवंबर 1995 तक लखनऊ के मेयर भी रह चुके हैं। इसके बाद 1996 से 2008 तक वे कांग्रेस से राज्यसभा सांसद रहे। 2006 से 2008 तक केंद्रीय इस्पात मंत्री थे। चूंक‍ि 2008 में अख‍िलेश की राज्यसभा सदस्यता खत्म हो रही थी, इसल‍िए उन्हें मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा।

कांग्रेस छोड़ बसपा में हुए थे शामिल 
अखिलेश दास कांग्रेस छोड़कर बसपा में आ गए। 2008 से 2014 तक वे बसपा से राज्यसभा सांसद रहे। बसपा में राष्ट्रीय महासचिव पद पर भी रहे। 2014 में बसपा से राज्यसभा का टिकट न मिलने से नाराज अखिलेश ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इस दौरान उन्होंने मायावती पर टिकट बेचने का आरोप भी लगाया था। 2014 के अंत में उन्होंने ये कहकर बसपा छोड़ दी थी कि मायावती ने दोबारा राज्यसभा सांसद बनाने के लिए उनसे 100 करोड़ रुपए की मांग की थी।

क्या कहना है कांग्रेस नेताओं का
शोक व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा, '' इस नुकसान का आंकलन नहीं किया जा सकता है। हमें बहुत दुख हुआ है। उन्होंने बहुत कम उम्र में बहुत काम किया है। कोई उन्हें भूल नहीं पाएगा।'' इसके साथ ही कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने कहा, ''अखिलेश दास का कद और पद बहुत बड़ा था। ये कांग्रेस के लिए बहुत बड़ी क्षत‍ि है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static