यूपी के पूर्व मंत्री मलिक कमाल यूसुफ का निधन, अखिलेश यादव ने जताया शोक

punjabkesari.in Monday, Sep 05, 2022 - 10:46 AM (IST)

सिद्धार्थनगर: समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री मलिक कमाल यूसुफ का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। वह सिद्धार्थनगर जिले की डुमरियागंज विधानसभा सीट से 05 बार विधायक रहे।

यूसुफ के परिजनों ने सोमवार को उनके निधन की पुष्टि करते हुए बताया कि वह गंभीर रूप से बीमार थे। अखिलेश ने ट्वीट कर शोक व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘ अत्यंत दुखद। सपा सरकार में मंत्री रहे जनाब कमाल मलिक यूसुफ जी का इंतकाल, अपूरणीय क्षति। दिवंगत आत्मा को शांति दें भगवान। शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना। भावभीनी श्रद्धांजलि।'' यूसुफ के परिजनों ने बताया कि उनका इलाज पहले लखनऊ के एक निजी अस्पताल में चल रहा था। उनकी सेहत में सुधार न होने पर चिकित्सकों द्वारा घर ले जाने की सलाह पर उन्हें डुमरियागंज स्थित आवास पर लाया गया। रविवार को देर रात अचानक तबियत बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया।

गौरतलब हो कि मलिक कमाल यूसुफ समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक सदस्य रहे हैं। वह 2007 में सपा की मुलायम सिंह सरकार में राज्यमंत्री बनाये गये थे। जहा डुमरियागंज पिछड़ा क्षेत्र माना जाता था वहीं इन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में अलख जगाने के लिए बालक एवं बालिका इंटर कालेज, महाविद्यालय का निर्माण करवाया। वह गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा सुविधा भी मुहैया कराते थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static