मुश्किलों से नहीं मानी हार, संघर्ष का नहीं छोड़ा दामन; चार सगे भाई-बहनों का एक साथ UP Police में हुआ चयन, पूरी हुईं सभी भर्ती प्रक्रिया

punjabkesari.in Friday, May 16, 2025 - 04:54 PM (IST)

रामपुर (रवि शंकर) : कड़ी मेहनत और संघर्ष से मिली कामयाबी की अलग ही चमक होती है, जो इन चारों भाई बहनों के चेहरे पर अलग ही दिख रही है। सालों से पिता की मेहनत और मजदूरी अब जाकर रंग लाई है। एक समय ऐसा भी था जब मजदूरी कर घर लौटने और घर चलाने के लिए पिता को जिंदगी से कई तरह की शिकायत सी होने लगी थी। लेकिन अपने संघर्ष से कभी उन्होंने हार नहीं मानी। वहीं बच्चों ने जो सपना देखा था उसे पाने के लिए कड़ी मेहनत और आत्मविश्वास को कभी अपने से अलग नहीं होने दिया और अपनी मंजिल को पाने के लिए कई बाधाएं पार भी की लेकिन उनकी मेहनत और माता-पिता के आशीर्वाद से चारों भाई बहनों का एक साथ उत्तर प्रदेश पुलिस में चयन हो गया। अब परिवार में चारों भाई बहनों का एक साथ चयन होने पर जहां खुशी का माहौल है। तो वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस में रहकर सेवा करने का अवसर भी प्राप्त हो गया।

पूरी हुईं सभी प्रक्रिया, केवल जॉइनिंग लेटर आना बाकी
जनपद रामपुर की तहसील टांडा क्षेत्र के ग्राम रतुआ नंगला में एक ही परिवार के तीन भाई और एक बहन सहित चार सगे भाई बहनों का एक साथ उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी पद के लिए चयन होने पर परिवार में खुशी का माहौल है। तहसील क्षेत्र के गांव रतवा नगला निवासी सुरमेश की बड़ी बेटी कामिनी गौतम, पुत्र शिवम गौतम, रमन गौतम, विनिश गौतम, सहित चारों ने यूपी पुलिस में 2023 की भर्ती प्रक्रिया के लिए फॉर्म भरा था। इसका परिणाम 13 मार्च को आया तो चारों भाई बहन सफल हो गए। सभी भाई बहनों ने बताया कि उनकी मेडिकल प्रक्रिया 30 अप्रैल को पूरी हो गई है। जिसमें वह सफल हो गए हैं। इससे पहले पुलिस वेरिफिकेशन भी हो चुका है। अब केवल जॉइनिंग लेटर आना शेष है। 

पिता ने मेहनत मजदूरी करके पढ़ाया लिखाया
कामनी गौतम ने बताया कि उसने बीएड कंप्लीट कर लिया है। पुलिस भर्ती के लिए फॉर्म भरा था जिसमें उसका सलेक्शन हो गया। शिवम गौतम ने बीटीसी फाइनल कर लिया है। रमन गौतम ने B.ed फाइनल कर लिया है और सबसे छोटे भाई विनिश गौतम ने बीए फाइनल कर लिया है। वह एसएससी की भी लाइब्रेरी में जाकर तैयारी कर रहे हैं। चारों भाई बहन का एक साथ यूपी पुलिस में नंबर आने से जहां घर में खुशी का माहौल है। तो वहीं पिता सुरमेश सिंह का कहना है कि उन्होंने अपने बच्चों को मेहनत मजदूरी करके पढ़ाया लिखाया। बच्चों की सफलता से वह खुश हैं। मां उषा देवी का कहना है कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि उनके चारों बच्चे एक साथ सफल हो गए।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static