बरेली पुलिस को मिली बड़ी सफलता,चार वाहन चोर व दो स्मैक तस्कर को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Tuesday, Mar 02, 2021 - 08:52 PM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश की बरेली जिला पुलिस ने बहेड़ी और किला इलाके से दो तस्करों और वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के वाहन और स्मैक बरामद की। पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कल रात किला पुलिस ने चेकिंग के दौरान गढ़ी चौकी के सामने से कार सवार तस्कर फैजान और अफजाल को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से लगभग 50 लाख रूपये कीमत के 500 ग्राम स्मैक बरामद की। 

 उन्होंने बताया कि इसके अलावा बहेड़ी पुलिस ने सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान शेरगढ़ मार्ग से वाहन चोर गिरोह के चार सदस्यों दिनेश कुमार,संतोष,दानिश और ललित उर्फ लालता को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे व निशादेही पर चोरी की 14 मोटर साइकिले बरामद की गई। गिरफ्तार अभियुक्त आसपास के क्षेत्रो से वाहन चोरी करके ग्राहक मिलने पर कम दामों में बेच देते है। गिरफ्तार आरोपियों को आज जेल भेज दिया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static