स्व ० स्वदेश चोपड़ा जी की स्मृति में लगे निशुल्क मेडिकल कैंप, 500 से अधिक मरीजों को दी गई निशुल्क दवाइयां

punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 05:38 PM (IST)

महोबा (अमित श्रोतीय): जिले में पंजाब केसरी समूह की पूर्व निदेशक स्वदेश चोपड़ा जी की पुण्य स्मृति में चार स्थानों में विशेष मेडिकल कैंप लगाए गए । जिसमें से शिफा हॉस्पिटल में तीन दिनों तक यह मेडिकल कैम्प लगाया गया। जिसमें दूर दराज से आए 500 से अधिक मरीजों को देखा गया । इसमें बीपी, शुगर टेस्ट ऑक्सीजन व पल्स चेक कर बीमारी के लिए मुफ्त में दवाएं वितरित की गई।

PunjabKesari

आप को बता दें कि स्व. श्रीमती स्वदेश चोपड़ा जी की दसवीं पुण्यतिथि के अवसर पर सामाजिक सरोकार को आगे बढ़ाते हुए  अवस्थी मेडिकल हॉल में डॉक्टर सिद्धेश्वर अवस्थी और डॉ ज्ञानेश अवस्थी ने कैम्प लगाकर करीब 170 मरीजों का निःशुल्क उपचार किया गया वहीं बाजपेई चिकित्सालय में डॉक्टर प्रवीण बाजपेई ने 85 मरीजों का निःशुल्क उपचार किया।

PunjabKesari

वहीं धनवंतरी क्लीनिक में डॉक्टर  विनोद कुमार बुधौलिया ने 130 मरीजों का उपचार किया और सिफा हेल्थ केयर डायग्नोस्टिक सेंटर डॉक्टर गुलाम मुहम्मद ने 60 मरीजों का निःशुल्क उपचार किया वहीं कैम्प के तीसरे दिन लखनऊ से आयी डॉक्टर कामिनी ने करीब 145 मरीजों का निःशुल्क परीक्षण और उपचार किया जहां सैकड़ों मरीजों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। इन शिविरों में अनुभवी डॉक्टरों द्वारा रोगियों की जांच की गई तथा उन्हें आवश्यक परामर्श व दवाएं भी नि:शुल्क प्रदान की गईं।

PunjabKesari

इस अवसर पर आयोजकों ने बताया कि स्वदेश चोपड़ा जी के समाज सेवा के कार्यों को आगे बढ़ाते हुए हर वर्ष उनकी पुण्यतिथि पर ऐसे आयोजन किए जाते हैं। वहीं डॉ कामिनी ने बताया कि यहां टीसीएम पैथीं के माध्यम से उपचार किया गया। इसे ट्रेडीशनल चाईनीज मेडिशन के नाम से जानते है यह परम्परा चीनी पद्धति है जिसमें एक्यू प्रेशर, एक्यू पंचर और इलेक्ट्रो एक्यू पंचर के प्रयोग से लोगों को सही करने का काम कर रहे है।

PunjabKesari

जिसमें बिना दवाओं के लोगों को कैसे निरोग होकर सौ वर्ष जिया जाए उस विषय में जागरूक कर रहे है। स्थानीय नागरिकों ने इस पहल की सराहना करते हुए आयोजकों का आभार व्यक्त किया और इसे एक प्रेरणादायक कार्य बताया। इस आयोजन में चिकित्सा से जुड़ी टीम के साथ-साथ सामाजिक कार्यकर्ताओं की भी सक्रिय भूमिका रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static