पूर्व मंत्री डी पी यादव के स्वतंत्रता सेनानी पिता की स्मृति में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन
punjabkesari.in Sunday, Aug 20, 2023 - 08:16 PM (IST)

नोएडा: भारत सरकार द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव की समापन बेला पर स्वातंत्र्य वीरों को श्रद्धांजलि देने के लिए देशभर में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत यदुकुल पुनर्जागरण मिशन द्वारा नोएडा के सेक्टर 73 स्थित यदु पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता सेनानी स्व. महाशय तेजपाल सिंह जी की पावन स्मृति में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे का आयोजन का आयोजन किया गया।
कौन हैं महाशय तेजपाल सिंह?
स्वतंत्रता सेनानी स्व. महाशय तेजपाल सिंह जी नॉएडा के गांव सरफ़ाबाद के रहने वाले थे। महाशय तेजपाल सिंह जी के जीवन का एक बहुत बड़ा हिस्सा आज़ादी के लिए संघर्ष करते हुए बीता। उन्होंने गांधी जी के नेतृत्व में कई आंदोलनों में प्रमुखता से हिस्सा लिया। स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करने के कारण जेल भी गए। आर्य समाजी होने के नाते महाशय जी का साहित्य एवं संस्कृति से गहरा जुड़ाव था। गांव के लोग बताते हैं कि स्वतंत्रता आंदोलन के समय महाशय गांव के लोगों को आल्हा, देशभक्ति गीत एवं प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों के क़िस्से और कविताएं सुनाया करते थे। महाशय जी का पूरा जीवन गाँव एवं समाज की सेवा करते हुए बीता।
पूर्व सांसद DP Yadav ने भी सुनाई कविताएं
महाशय जी के बेटे एवं पूर्व सांसद तथा मंत्री DP Yadav ने भी कवि सम्मेलन में अपनी कविताएं पढ़ी। कविताएं पढ़ते हुए DP Yadav ने अपने पिता जी को भी याद किया और बताया कि “पिता जी का कविताओं से गहरा रिश्ता था। पिता जी हर रोज़ हमें विभिन्न विषयों पर कविताएं सुनाया करते थे। देशभक्ति एवं राष्ट्रवाद पिता जी की कविताओं का प्रिय विषय था। मैं यह जानता हूँ कि मैं कोई बहुत बड़ा कवि नहीं हूँ लेकिन आज मैं जो भी कविताएं लिखता हूं वह सब पिता जी से बचपन में सुनी कविताओं की ही देन है।“
साथ ही DP Yadav ने प्रसिद्ध कवि स्व. गोपाल दास नीरज जी से अपनी मित्रता का भी ज़िक्र किया। अभी हाल ही में दिल्ली में आयोजित विश्व पुस्तक मेले में वाणी प्रकाशन, नई दिल्ली द्वारा प्रकाशित DP Yadav की कविताओं का संकलन ‘वक्त साक्षी है’ का विमोचन हुआ था।
भव्य रहा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन
इस राष्ट्रीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में देश के कई नामचीन कवियों जैसे ताहिर फ़राज़, डॉ. विष्णु सक्सेना, अक़ील नोमानी, डॉ. दिनेश रघुवंशी, डॉ. कीर्ति काले, अर्जुन सिसोदिया, मुमताज़ नसीम, डॉ. राजीव राज, डॉ. सोनरूपा विशाल, आलोक यादव आदि ने शिरकत की और अपनी कविताओं एवं ग़ज़लों के माध्यम से स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता ताहिर फ़राज़ तथा संचालन डॉ. दिनेश रघुवंशी ने किया। इस कार्यक्रम में श्रोतागण भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।