प्रयागराज-मुंबई रूट पर 2 अक्टूबर से दूरंतो तो 5 से पटरी पर दौड़ेगी तुलसी स्पेशल

punjabkesari.in Thursday, Oct 01, 2020 - 04:49 PM (IST)

प्रयागराजः कोरोना संकट के बीच धीरे-धीरे जिंदगी पटरी पर लौट रही है। ऐसे में प्रयागराज-मुंबई रूट पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दूरंतो और तुलसी स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला  लिया है।

बता दें कि प्रयागराज-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलने वाली दूरंतों दो अक्टूबर और तुलसी स्पेशल चार अक्टूबर को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलेगी। 02294 दूरंतो स्पेशल पूर्व के समयानुसार दो अक्टूबर से सोमवार और शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से शाम 17.25 बजे चलकर अगले दिन दोपहर 12.45 बजे प्रयागराज जंक्शन आएगी। तीन अक्टूबर से 02293 प्रयागराज-लोकमान्य तिलक टर्मिनस दूरंतो स्पेशल प्रयागराज से गुरुवार और शनिवार को शाम 19.20 बजे चलकर अगले दिन 14.55 बजे लोकमान्य तिलक पहुंचेगी।

चार अक्टूबर से चलने वाली 02129 तुलसी एक्सप्रेस मंगलवार और शनिवार को सुबह 5.23 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से चलकर अगले दिन सुबह 8.50 बजे प्रयागराज आएगी। 02130 तुलसी स्पेशल पांच अक्टूबर से सोमवार और बुधवार को शाम 16.30 बजे प्रयागराज से चलकर अगले दिन रात 21.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Related News

static