माफिया मुख्तार पर प्रशासन ने फिर कसा शिकंजा, लखनऊ स्थित करोड़ों की जमीन कुर्क करने का आदेश

punjabkesari.in Saturday, Nov 20, 2021 - 07:45 PM (IST)

आजमगढ़: पूर्वांचल के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की मुश्किले थमने का नाम नहीं ले रही है। मुख्तार पर सरकार के द्वारा एक और बड़ी कार्यवाई की गई है। जिले के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने मुख्तार की अवैध कमाई से लखनऊ में अर्जित एक करोड़ 44 लाख 84 हजार रुपए की ज़मीन को कुर्क करने के लिए जिलाधिकारी आजमगढ़ को पत्र लिखा है।

यह कार्रवाई आजमगढ़ जिले में दर्ज गैंगस्टर के तहत माफिया मुख्तार की संपत्तियों को चिह्नित कर किया गया है। बहुत ही जल्द जिला प्रशासन लखनऊ जाकर माफिया के इस ज़मीन को जप्त करेगी। बता दें कि मुख्तार ने सर्किल रेट छुपाकर एक व्यापारी से मात्र पांच लाख में बैनामा करा लिया था।

वहीं, लखनऊ में मुख्तार की पत्नी के नाम एक संपत्ति चिह्नित की गई थी। टीम प्रभारी प्रशांत श्रीवास्तव के मुताबिक संपत्ति की कीमत एक करोड़ 44 लाख 84 हजार रुपए है। मुख्तार ने अपने खौफ के बल पर सर्किल रेट छुपाते हुए एक व्यापारी से मात्र पांच लाख रुपए में अपनी पत्नी के नाम यह संपत्ति 2007 में रजिस्ट्री करा ली थी। फिलहाल प्रशासन उस संपत्ति को चिह्नित कर कुर्क करने की तैयारी कर रही है।

 

Content Writer

Umakant yadav