ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, 9 आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Dec 17, 2020 - 02:44 PM (IST)

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जनपद से पुलिस और साइबर सेल की टीम ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है । इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से एक गाड़ी और 16 मोबाइल फोन के साथ कंप्यूटर सिस्टम्स भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि गाजियाबाद में तीन-चार माह से यह गिरोह सक्रिय था। जिसका  पुलिस आज खुलासा किया है।
PunjabKesari
बता दें कि गाजियाबाद की एक महिला ने पुलिस से शिकायत की थी की उसके खाते से 17 लाख रूपये की ठगी की गई है। इस पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी। पुलिस और साइबर सेल की टीम ने इस मामले 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसका  खुलासा किया ने एसपी ने किया है। उन्होंने बताया कि जनपद में चार-पांच माह से एक ऑनलाइन ठगी का गिरोह सक्रिय था। जो लोगों पॉलिसी रिन्यू कराने के नाम पर ठगी करते थे। पहले ग्राहक के मोबाइल पर काल करते थे। उसके बाद मोबाइल पर ओपी टी भेज कर खाते से पैसा अपने खते में ट्रांस्फर कर लेते थे। उन्होंने बताया जब ग्राहक के खाते से टांस्फर कर लेते थे तो सिम तोड़ कर फेंक देते थे। उन्होंने बताया कि आरोपियों की आपराधिक हिस्ट्री खंघाली जा रही है। विधिक कार्रवाई कर आरापीयों को जेल भेज दिया जायगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static