ATM कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाली गैंग धराई, 139 अगल-अलग बैकं के कार्ड बरामद
punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2024 - 04:55 PM (IST)
Noida News: यूपी के नोएडा जिले में पुलिस एक शातिर गिरोह का खुलासा किया है। यह गिरोह ATM बदलकर भोले-भाले लोगों के साथ धोखाधड़ी करते थे।
पुलिस के मुताबकि ये ठग एटीएम मशीन के पास खड़े रहते थे और सीधे लोगों के ATM कार्ड से अपना कार्ड बदल लेते थे, फिर उसका एकाउंट खाली कर लेते थे।
थाना फेस 2 की पुलिस ने गिरोह के एक शातिर सदस्य राहुल को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से विभिन्न बैंकों के 139 ATM कार्ड बरामद की गई है।