फिर हुई ट्रेन पलटाने की कोशिश : रेलवे ट्रैक पर रखा गया पत्थर, इंजन का अगला हिस्सा हुआ क्षतिग्रस्त, आखिर कौन रच रहा साजिश ?

punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 04:43 PM (IST)

बरेली (जावेद खान) : बरेली के इज्जतनगर रेल मंडल में एक बार फिर ट्रेन को पलटाने की साजिश का मामला सामने आया है। शरारती तत्वों ने रेलवे ट्रैक पर पत्थर रख दिया। पत्थर टकराने के बाद इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कोई हादसा नहीं हुआ। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ने नवाबगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पूरा मामला बरेली-लालकुआं रेलखंड के बीच पड़ने वाले इज्जतनगर रेल मंडल के बिजोरिया स्टेशन के पास का है। रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर पीलीभीत नेत्रपाल सिंह ने नवाबगंज थाने में दर्ज कराई अपनी रिपोर्ट में बताया कि ट्रेन संख्या 75302 शाही स्टेशन से छूटकर बिजरौरिया स्टेशन की ओर आ रही थी, तभी किलोमीटर संख्या 281/1-2 के पास ट्रैक पर किसी ने बोल्डर रख दिया। 

पत्थर के हो गए दो टुकड़े
ट्रेन जब ट्रैक से गुजरी तो इंजन से टकराकर बोल्ड के दो टुकड़े हो गए। देखने से पता चलता है कि पत्थर को जानबूझकर ट्रैक पर रखा गया था। सीनियर सेक्शन इंजीनियर रेलपथ नेत्रपाल की तहरीर पर नवाबगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। 

जानिए क्या बोली पुलिस
एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि एसएसई रेलपथ की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि पहले भी इस तरह का मामला सामने आ चुका है। जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी इसमें शामिल होगा उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा जाएगा।

पहले भी हुई है ट्रेन पलटाने की साजिश
ये ट्रेन पलटाने की साजिश का ये पहला मामला नहीं। इज्जतनगर रेल मंडल में बार-बार पर इस तरह की घटनाएं हो रही हैं। घटनाओं का पैर्टन भी एक जैसा है। पिछले छह महीने में ही कई घटनाएं इस तरह की सामने आई हैं। आरपीएफ से लेकर जीआरपी और सिविल पुलिस साजिश में लगे लोगों तक पहुंचने में नाकाम है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static