वाराणसी में बढ़ा गंगा का जलस्तर, बदला विश्वप्रसिद्ध आरती का स्थल

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2019 - 12:57 PM (IST)

वाराणसीः सावन के मौसम में पहाड़ों पर हो रही बारिश का असर एक बार फिर गंगा में दिखना शुरू हो गया है। कुछ दिनों से गंगा में बढ़ते जलस्तर ने वाराणसी में लोगों की चिंता बढ़ा दी है, जिसके चलते काशी के दशाश्वमेध घाट पर रोज होने वाली विश्वप्रसिद्ध सांध्य आरती का स्थल बदल दिया गया है।
PunjabKesari
आरती के सातों प्लेटफॉर्म के नजदीक गंगा का पानी आ गया है। आयोजक की ओर से एहतियातन आरती के सातों स्थल लगभग 10 फीट तक पीछे विस्थापित कर दिए गए हैं। सावन मेले की वजह से यहां आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिहाज से भी आरती स्थल को विस्थापित किया गया है। इसी नए स्थल पर गंगा आरती संपन्न हुई। माना जा रहा है कि अगर ऐसे ही गंगा का जलस्तर बढ़ता रहा तो गंगा घाटों का आपसी संपर्क भी टूट सकता है।
PunjabKesari
गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी गंगा का जलस्तर पिछले 2 दिनों से बढ़ोतरी पर है। लगभग 8 से 10 फीट पानी दो दिन में बढ़ चुका है। इसी को देखते हुए दशाश्वमेध घाट पर होने वाली आरती का स्थान परिवर्तित किया गया है। जैसे-जैसे गंगा का पानी बढ़ेगा वैसे-वैसे आरती पीछे कर दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static