151 ''मुस्लिम'' पहुंचे धर्म नगरी काशी, महिलाएं उतारने लगीं आरती, नजारा देख हर कोई रह कोई रह गया दंग; जानें आखिर क्या है पूरा माजरा ?

punjabkesari.in Thursday, Jul 10, 2025 - 07:09 PM (IST)

वाराणसी: धर्म नगरी काशी से भारत के सांस्कृतिक एकता की खूबसूरत तस्वीर सामने आई है। यहां रामानंदी संप्रदाय के प्राचीन पातालपुरी मठ में गुरुवार को जगद्गुरु बालकदास महाराज से मुस्लिम समुदाय के 151 लोगों ने गुरु दीक्षा ली। जिसकी चर्चा चारों तरफ हो रही है। 

सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने पहले महाराज जी की आरती उतारी और फिर तिलक लगाकर स्वागत किया। इसके बाद जगद्गुरु को रामनामी अंगवस्त्रम् ओढ़ाकर सम्मानित किया। बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब मुस्लिमों ने दीक्षा ली हो। हर साल यहां कुछ मुस्लिम आते हैं और गुरु दीक्षा हासिल करते हैं। इस बार गुरु पूर्णिमा के दिन बड़ा आयोजन हुआ और 151 मुस्लिम महिलाओं और पुरुषों ने दीक्षा ली। 

दीक्षा पाकर शहाबुद्दीन तिवारी, नौशाद अहमद दूबे, मुजम्मिल, फिरोज, अफरोज, सुल्तान, नगीना, शमशुनिशा काफी खुश थे। उनके चेहरे की मुस्कान ही सब कुछ कह रही थी। शहाबुद्दीन तिवारी ने बताया कि हमारे पूर्वज रामपंथी थे। इसी मठ के अनुयायी थे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static