बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की नहीं थम रहीं मुश्किलें, गैंगस्टर कोर्ट ने जारी किया वारंट

punjabkesari.in Tuesday, Oct 13, 2020 - 01:09 PM (IST)

आजमगढ़ः उत्तर प्रदेश में माफियाओं, दबंगों व बदमाशों को लेकर योगी आदित्यनाथ सरकार सख्त है। ऐसे में कई माफिया सरकार की निशाने पर हैं। वहीं जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। गैंगस्टर कोर्ट ने अंसारी को वारंज जारी किया है।

बता दें कि आजमगढ़ पुलिस ने वर्ष 2014 में ठेकेदारी में वर्चस्व की लड़ाई में अत्याधुनिक हथियारों से की गई मजदूर की हत्या के मामले में 4 दिन पहले मुख्तार अंसारी और उसके 8 गुर्गों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई की है। अब इसी मामले में कोर्ट ने मुख्तार के खिलाफ वारंट जारी किया है। अब इस मामले में गैंगस्टर कोर्ट से मुख्तार के खिलाफ सोमवार को वारंट जारी किया गया है, जिसमें अंसारी को 22 अक्टूबर को आजमगढ़ गैंगेस्टर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया गया है। चूंकि अंसारी पंजाब के रोपण जिला जेल में बंद है इसलिए एक प्रति संबंधित जेल अधीक्षक व अन्य अधिकारियों को भेजी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static