देवरिया में 10 हजार का इनामी गैंगस्टर बदमाश गिरफ्तार, शातिर के बिहार से जुड़े तार
punjabkesari.in Sunday, Jul 03, 2022 - 08:49 PM (IST)

देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले की तरकुलवा पुलिस ने रविवार को दस हजार रूपये का शातिर इनामी गैंगस्टर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के निर्देश पर जिले में अपराधियों की धर-पकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत तरकुलवा पुलिस की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान पथरदेवा से दस हजार रूपये का इनामिया गैंगस्टर बदमाश जितेन्द्र राम को गिरफ्तार किया गया है। वह बिहार के जिला गोपालगंज का रहने वाला है। पुलिस को उसकी तलाश थी।