भेड़ चोरी से त्रस्त ग्रामीणों का फूटा गुस्सा, 10 किमी पीछा कर 11 चोर को दबोचा, फिर पहुंची पुलिस
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 01:20 PM (IST)
मिर्जापुर (बृज लाल मौर्या): मड़िहान थाना क्षेत्र के सुखनई गांव में देर रात बड़ा घटनाक्रम सामने आया, जहां पिछले 20 दिनों से जारी भेड़ चोरी की घटनाओं से परेशान ग्रामीणों ने 11 alleged भेड़ चोरों को पकड़ लिया। करीब छह चोर मौके से फरार हो गए, जबकि ग्रामीणों ने पकड़े गए आरोपियों को रातभर खुले आसमान के नीचे बंधक बनाए रखा। पकड़े गए चोरों के वाहन से 6 भेड़ें भी बरामद हुई हैं।
सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र में लगभग 20 दिनों के भीतर 1000 से अधिक भेड़ों की चोरी हो चुकी है, जिससे पशुपालकों में भय और आक्रोश दोनों बढ़ गया था। बीती रात दो वाहनों से आए चोर घरों के बाहर बंधी भेड़ों को उठाने लगे। तभी ग्रामीणों ने शोर सुनकर उन्हें घेरना शुरू कर दिया। चोरों ने भागने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों ने करीब 10 किलोमीटर तक पीछा करते हुए 11 चोरों को दबोच लिया। जबकि पांच चोर बाइक से फरार होने में सफल रहे। रात करीब 12:30 बजे ग्रामीणों ने चोरों को काबू में कर लिया और चारों तरफ घेराबंदी करते हुए उन्हें मौके पर ही बैठाए रखा।
सुबह होते-होते दांती, कोटवा, सुखनई, कानी दरी, दाढ़ीराम, मालपुर, पंडरी, चांदलेवा और मड़िहान सहित कई गांवों के लोग भी बड़ी संख्या में वहां पहुंच गए। भीड़ बेकाबू होती दिखी और प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरों को कब्जे में लेने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के चलते पहला प्रयास असफल रहा। बाद में अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। काफी समझाने-बुझाने के बाद पुलिस चोरों को हिरासत में लेने में सफल हुई। ग्रामीण अब भी अधिकारियों के मौके पर पहुंचने और कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।

