सीएम योगी समेत कई नेताओं ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर किया योग, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का सहयोगी विकास सिंह गिरफ्तार, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2023 - 08:02 PM (IST)

लखनऊ: पूरी दुनिया में योग और ध्यान के लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इस दौरान योग दिवस पर बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल राजभवन में योगाभ्यास क‍िया। जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के एक प्रमुख सहयोगी को आतंकी सिंडिकेट के सदस्यों को शरण देने में शामिल होने के आरोप में NIA (राष्ट्रीय अन्वेषण) की टीम ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया है। 

1- Shamli News: ARTO ऑफिस पर दलालों का कब्जा, खुद सरकारी स्टाम्प उठाकर फ़ाइल पर लगाते दिखे दलाल, Video वायरल
Shamli News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के जनपद शामली (Shamli) में एआरटीओ ऑफिस (ARTO Office) पर दलालों ने कब्जा जमा लिया है। इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों जमकर वायरल (Viral) हो रहा है। जिसमे दलाल (Broker) एआरटीओ ऑफिस पर कार्यालय में तैनात कर्मचारियों की मौजूदगी में खुद सरकारी स्टाम्प उठाकर फ़ाइल पर लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।

2- Saharanpur News: बजरंग दल ने प्रेमी जोड़े को पकड़कर पीटा, युवती बोली- 'मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है, इसको छोड़ दो..'
Saharanpur News: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मंगलवार को एक हिंदू लड़की मुस्लिम युवक के साथ घूमती हुई पकड़ी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने दोनों की जमकर पीटा। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें लोग दोनों को पीटते हुए नजर आ रहे है और लड़की कह रही है कि 'उसका अब्दुल बाकियों जैसा नहीं है, इसको छोड़ दो'।

3- BSP ऑफिस से हटाई गईं मायावती, कांशीराम और अंबेडकर की मूर्तियां, प्रतिमाएं हटाने की वजह साफ नहीं
लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) कार्यालय में राजधानी लखनऊ में डॉ अंबेडकर, कांशीराम और मायावती की प्रतिमा को हटा दिया गया है। हालांकि पार्टी ने प्रतिमाएं हटाने की वजह नहीं बताई है कि ये प्रतिमाएं क्यों हटाई गई है। जिस जगह पर ऐ प्रतिमाएं गई गई थी अब वह खाली है। सूत्रों की मानें तो पार्टी कार्यालय से हटाकर इन मूर्तियों को मायावती के आवास में शिफ्ट कर दिया जाएगा। बीएसपी चीफ मायावती कई मौकों पर इन प्रतिमाओं के पास पहुंचकर पुष्प अर्पित करती रहीं हैं।

4-Keshav Prasad Maurya बोले- देश में फिर बनेगी BJP सरकार, यूपी की जनता देगी सभी सीटों का आशीर्वाद
Keshav Prasad Maurya: केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में बुधवार को उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य महराजगंज के फरेंदा तहसील अंतर्गत कोल्हूई में विशाल जनसभा को संबोधित किए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार की विगत 9 वर्षों में सरकार के द्वारा संचालित की जा रही लाभकारी योजनाओं को जनता के बीच रख लाभार्थियों को पीएम आवास की चाबी सौंपी।

5- Mathura में यमुना एक्सप्रेस-वे पर हादसा: तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा, 2 की मौत...4 घायल
Mathura Road Accident: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां आगरा से नोएडा जा रही एक तेज रफ्तार कार ने रास्ते में पंक्चर होने के बाद खड़ी एक अन्य कार को टक्कर मार दी। जिससे एक महिला सहित 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चालक सहित 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

6- Rampur में आवारा कुत्तों के काटने से 5 वर्षीय बच्चे की मौत, 6 महीनों में 3000 लोगों बनाया शिकार
Rampur News (रवि शंकर): उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में लगातार आवारा कुत्तों का आतंक देखने को मिल रहा है। पिछले 6 महीनों के आंकड़े की बात करें तो लगभग 3000 लोगों को आवारा कुत्ते अपना शिकार बना चुके हैं। ताजा मामला रामपुर के भोट थाना क्षेत्र के मिलक बिचोला गांव से सामने आया है। जहां एक 5 वर्षीय बालक को आवारा कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला।

जिला कारागार में बंद दो कैदियों ने की आत्महत्या, जेल प्रशासन के फूले हाथ पांव
सुल्तानपुर: हत्या के मामले में जिला जेल में बंद दो कैदियों ने बुधवार को कथित रूप से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोतवाली नगर क्षेत्र के अमहट में स्थित जिला कारागार में आज दोपहर अमेठी जिले के लोरिकपुर गांव के निवासियों --करिया उर्फ विजय पासी (20) एवं मनोज रैदास (18) ने फांसी लगा ली। सूत्रों के अनुसार दोनों कैदी इसी साल 26 मई की रात को लोरिकपुर गांव में मुर्गी फार्म संचालक ओम प्रकाश यादव की हत्या के मामले में 30 मई को जेल भेजे गए थे।

8- Accident News: सोनभद्र में 50 फुट नीचे खाई में गिरी बस, 21 यात्री घायल, अस्पताल में भर्ती
Sonbhadra News: जिले के चोपन थाना अंतर्गत मारकुंडी घाटी के मोड़ पर वाराणसी से शक्तिनगर जा रही एक बस अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी तथा पलट गई। इस हादसे में बस में सवार लगभग 21 यात्री घायल हो गए । 

9- स्वतंत्रता सेनानी जयप्रकाश नारायण की 50 साल पुरानी इच्छा को CM योगी करेंगे पूरा, 1973 में कांग्रेस को लिखी थी चिट्ठी
बलिया: भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और राजनेता लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 50 साल पुरानी एक इच्छा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पूरा करने जा रहे है। दरअसल, सीएम योगी 21 जून यानी आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 50 बेड के अस्पताल की नींव रखेंगे इसके अलावा क्षेत्र की जनता को कई परियोजनाओं की सौगात भी देंगे।

10- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की अखिलेश यादव ने दी बधाई, कहा- 'योग है जो स्वयं को स्वयं से जोड़ता है'
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day) की प्रदेशवासियों को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा योग तन, मन और आत्मा के एकात्म का वो योग है, जो स्वयं को स्वयं से जोड़ता है और व्यक्तित्व का विकास करके अन्य से भी जुड़ने की प्रेरणा देता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static