गाजियाबाद:13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत का होगा आयोजन, दिव्यांग प्रमाण पत्र और आयुष्मान कार्ड बनाने पर होगा जोर
punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 03:14 PM (IST)
गाजियाबाद ( गौरव शर्मा ): जिले में 13 दिसम्बर दिन शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन है जिसके लिए गाजियाबाद जिला न्यायालय प्रशासन ने 13 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। लोक अदालत में सिविल, बिजली, बैंक, मोटर दुर्घटना, पारिवारिक विवाद, ट्रैफिक चालान और कंपाउंडेबल क्रिमिनल मामलों की सुनवाई एक ही दिन में की जाएगी। अधिकारियों के अनुसार, इस बार बड़ी संख्या में मामलों को सूचीबद्ध किया गया है, जिनके आपसी सहमति से निस्तारण की संभावना है।
लोक अदालत में लंबित हजारो मामले निपटने की उम्मीद
राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायाधीश अधिवक्ता और मध्यस्थ मिलकर विवादों का जल्दी समाधान पर पहुंचे । लोक अदालत का उद्देश्य लोगों को तेज, सस्ता और सरल न्याय उपलब्ध कराना है। वही जिला न्यायालय ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने लंबित मामलों के निपटारे के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं। इस विशेष आयोजन से न्यायालयों पर लंबित मामलों का बोझ भी कम होने की उम्मीद है।
दिव्यांग प्रमाण पत्र और आयुष्मान कार्ड बनाने पर दिया जाएगा जोर
वहीं 13 दिसंबर दिन शनिवार को गाजियाबाद जिला अदालत में लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला जज विनोद रावत ने के आदेश पर गाजियाबाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बातचीत करके इस दिन दिव्यांगों को दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाए जाएंगे क्योंकि कई बार दिव्यांग लोगों को अपने दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है लेकिन इस दिन उनके निर्देश पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा पांच डॉक्टरों का एक पैनल भी बैठेगा जो दिव्यांग लोग आएंगे उनके कागज वेरीफाई करके उनका दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि 13 दिसंबर को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत में केंद्र सरकार की स्वास्थ के आयुष्मान कार्ड योजना का लाभ लोगों को मिल सके इस दिन लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनवाए जाएंगे इसके लिए जिन लोगों को अपने दिव्यांग प्रमाण पत्र व आयुष्मान कार्ड बनवाने हैं वह अपने जो भी संबंधित दस्तावेज है उनको लेकर आए और 13 दिसंबर शनिवार को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का फायदा पाए।

