सामूहिक विवाह योजना में बड़ा फर्जीवाड़ा, बिना सिंदूरदान के कई जोड़ों की हुई शादी

punjabkesari.in Sunday, Feb 25, 2024 - 06:28 PM (IST)

Ghazipur news: उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत हर साल प्रदेश में सैकड़ों जोड़ो का सामूहिक विवाह समारोह के माध्यम से शादी कराई जाती है...लेकिन इन दिनों सरकार के इस योजना में भ्रष्टाचार और फर्जीवाड़ा की कई खबरें सामने आ रही है...इसी कड़ी में प्रदेश के जनपद गाजीपुर से भी एक ऐसी ही खबर सामने आ रही है...जहां 380 जोड़ो का सामूहिक समारोह के माध्यम से शादी कराया गया...लेकिन उनमे से कुछ जोड़े ऐसे थे जिनकी शादी तो हो गई पर सिंदूरदान नहीं हुआ...।

जी हां, आप बिल्कुल सही सुन रहे है...दरअसल पूरा मामला गाजीपुर का है...जहां जिला प्रशासन की देखरेख में और समाज कल्याण विभाग के द्वारा 380 जोड़ो की शादी हिंदू रीति रिवाज के अनुसार कराया गया... गायत्री मंत्र के साथ शादी संपन्न होने के बाद प्रशासन ने इस शादी को आल इज वेल बताया...लेकिन इस दौरान वहां कई ऐसी कन्याएं मिली जिन्होने सिंदूर की बजाय माथे पर टीका लगाकर शादी के कार्यक्रम को निपटाया...और जब उनसे बात की गई तो इन लोगों ने बताया कि...उनकी शादी जून और जुलाई महीने में नियत की गई है...और उस तिथि पर यह लोग अपना सिंदूरदान करके अपना शादी का कार्यक्रम संपन्न करेंगे...।

इस दौरान सभी जोड़ों को योजना के तहत सभी सामग्री भी दी गई...साथ ही शादी संपन्न हो जाने के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष और नगर पालिका अध्यक्ष ने सभी जोड़ो के खाते में 35 हजार रुपये ट्रांसफर भी किए....वहीं शादी के बाद अधिकतर दूल्हा-दुल्हन सिंदूरदान के कार्यक्रम को नहीं किया...हालांकि इस दौरान अधिकतर दूल्हा-दुल्हन को पंचायत के द्वारा सिंदूरदान करने के लिए डांट फटकार भी लगाई गई...लेकिन इसके बावजूद भी बहुत सारे जोड़ों ने सिंदूरदान नहीं किया...।

वहीं इस मामले को लेकर जिला विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य ने कही कि...आज 380 जोड़ो की शादी कराई गई...और अभी तक करीब 1 हजार से अधिक जोड़ों की शादी कराई गई है...लेकिन आज के शादी में कई जोड़ो के सिंदूर न लगाने का जो मामला सामने आया है...इसमें जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी....वहीं इस शादी में हुए फर्जीवाड़े के बाद सबसे बड़ा सवाल जिला प्रशासन पर खड़ा होता है कि...अगर जिला प्रशासन के देख रेख में शादी हुई तो इतना बड़ा फर्जीवाड़ा उन्हे कैसे नहीं दिखा...क्या आगे जिला प्रशासन उन जोड़ों के खिलाफ कार्रवाई करेगा...या फिर ये भ्रष्टाचार ऐसे ही चलता रहेगा.....।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static