घोसी उपचुनावः मत सर्वेक्षण पर निर्वाचन आयोग ने लगाई रोक, एग्जिट व ओपिनियन पोल के प्रदर्शन पर रहेगा प्रतिबंध
punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 09:23 AM (IST)

लखनऊ: भारत निर्वाचन आयोग ने घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव को लेकर मत सर्वेक्षण पर रोक लगा दी है। इसके तहत एग्जिट पोल व ओपिनियन पोल के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा। आयोग ने पांच सितंबर को मतदान कराने की तैयारी शुरू कर दी है।
मीडिया के एग्जिट पोल पर लगाई रोक
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदान के पहले दिन से ही मतदान के लिए नियत समय के शुरू होने व मतदान समाप्त होने के बाद आधे घंटे तक किसी भी व्यक्ति द्वारा मत सर्वेक्षण नहीं किया जाएगा। न ही प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से इसका प्रकाशन या प्रचार-प्रसार किया जाएगा। मतदान के दिन सुबह सात बजे से शाम सात बजे के बीच की अवधि में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल का आयोजन करने व प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन या किसी भी अन्य तरीके से इसका प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध रहेगा। मतदान क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय पर समाप्त होने वाले 48 घंटों के दौरान भी किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर भी प्रतिबंध रहेगा।
निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा, जो भी व्यक्ति लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का उल्लंघन करेगा उसे दो वर्ष तक का कारावास या जुर्माना अथवा दोनों से दंडित किया जायेगा।
भाजपा के दारा सिंह चौहान के खिलाफ सपा ने सुधाकर सिंह मैदान में उतारा
गौरतलब है कि घोसी उपचुनाव के लिए भाजपा ने दारा सिंह चौहान को मैदान में उतारा है वहीं दुसरी तरफ बीजेपी कैंडिडेट को टक्कर देने के लिए मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक सुधाकर सिंह पर दांव खेला है। कहा जाता है कि 2022 के चुनाव में भाजपा से सपा में आए दारा सिंह चौहान के लिए सपा ने सुधाकर सिंह का टिकट काट दिया था। ऐसे में एक बार से फिर से उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही जिले का सियासी पारा चढ़ गया है। घोसी उपचुनाव के नतीजे भाजपा और सपा के लिए काफी अहम है।