घोसी उपचुनावः मत सर्वेक्षण पर निर्वाचन आयोग ने लगाई रोक, एग्जिट व ओपिनियन पोल के प्रदर्शन पर रहेगा प्रतिबंध

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 09:23 AM (IST)

लखनऊ: भारत निर्वाचन आयोग ने घोसी विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव को लेकर मत सर्वेक्षण पर रोक लगा दी है। इसके तहत एग्जिट पोल व ओपिनियन पोल के प्रदर्शन पर प्रतिबंध रहेगा। आयोग ने पांच सितंबर को मतदान कराने की तैयारी शुरू कर दी है।

PunjabKesari

मीडिया के एग्जिट पोल पर लगाई रोक
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदान के पहले दिन से ही मतदान के लिए नियत समय के शुरू होने व मतदान समाप्त होने के बाद आधे घंटे तक किसी भी व्यक्ति द्वारा मत सर्वेक्षण नहीं किया जाएगा। न ही प्रिंट या इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से इसका प्रकाशन या प्रचार-प्रसार किया जाएगा। मतदान के दिन सुबह सात बजे से शाम सात बजे के बीच की अवधि में किसी भी प्रकार के एग्जिट पोल का आयोजन करने व प्रिंट या इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा इसके परिणाम के प्रकाशन या किसी भी अन्य तरीके से इसका प्रचार-प्रसार करने पर प्रतिबंध रहेगा। मतदान क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति के लिए नियत समय पर समाप्त होने वाले 48 घंटों के दौरान भी किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में किसी भी ओपिनियन पोल या किसी अन्य मतदान सर्वेक्षण के परिणामों सहित किसी भी प्रकार के निर्वाचन संबंधी मामले के प्रदर्शन पर भी प्रतिबंध रहेगा।

निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा
उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराया जाएगा, जो भी व्यक्ति लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम का उल्लंघन करेगा उसे दो वर्ष तक का कारावास या जुर्माना अथवा दोनों से दंडित किया जायेगा।

Ghosi By Election 2023 challenge of retaining seat for SP while issue of prestige for BJP

भाजपा के दारा सिंह चौहान के खिलाफ सपा ने सुधाकर सिंह मैदान में उतारा 
गौरतलब है कि घोसी उपचुनाव के लिए भाजपा ने दारा सिंह चौहान को मैदान में उतारा है वहीं दुसरी तरफ बीजेपी कैंडिडेट को टक्कर देने के लिए मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक सुधाकर सिंह पर दांव खेला है। कहा जाता है कि 2022 के चुनाव में भाजपा से सपा में आए दारा सिंह चौहान के लिए सपा ने सुधाकर सिंह का टिकट काट दिया था। ऐसे में एक बार से फिर से उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा के साथ ही जिले का सियासी पारा चढ़ गया है। घोसी उपचुनाव के नतीजे भाजपा और सपा के लिए काफी अहम है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static