प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा बंद! जानिए क्यों लगाई गई रोक...

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 12:53 PM (IST)

Premanand Maharaj: मथुरा वृंदावन में प्रेमानंद महाराज की रात्रि पदयात्रा में दर्शन करने वाले भक्तों के लिए एक बड़ी खबर है। जानकारी मिली है कि पिछ्ले कई दिनों से महाराज की तबीयत खराब चल रही है। उनकी स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए उनकी रात्रि पदयात्रा को कुछ दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया है। उनकी तबीयत को देखते हुए ही ये फैसला लिया गया है।

पोस्ट कर दी जानकारी 
श्री हित राधा केलि कुंज परिकर  द्वारा जारी की गई एक महत्वपूर्ण सूचना में बताया गया है कि महाराज की खराब तबीयत को देखते हुए पदयात्रा कुछ दिनों के लिए बंद की गई है। वृंदावन केली कुंज आश्रम ने एक पोस्ट शेयर किया है और उसमें बताया है कि प्रेमानंद महाराज की तबीयत ठीक नहीं है। उसमें लिखा है कि- आप सभी को सूचित किया जाता है कि पूज्य महाराज के स्वास्थ्य की अनुकूलता को ध्यान में रखते हुए पिछले कुछ दिनों से पूज्य प्रेमानंद महाराज की रात्रि यात्रा बंद है।

PunjabKesari 

भक्तों से की गई अपील 
महाराज जी के रात्रि दर्शन करने वाले भक्तों से अपील की गई है। कहा गया कि, ''कोई भी रात्रि में महाराज जी के दर्शन हेतु मार्ग में प्रतीक्षा न करें। सूचना में कहा गया है कि महाराज जी की रात्रि पदयात्रा फिलहाल बंद है और सभी भक्तगण कृपया इस निर्णय का सम्मान करें।'' 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static