Ghosi Bypoll: 8 सितंबर को कुल 14 टेबलों पर होगी वोटों की गिनती, 10 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 04:41 PM (IST)

Mau News: उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में घोसी विधानसभा सीट पर हुए चुनाव के बाद मतगणना के लिए प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। शुक्रवार 8 सितंबर को 14 टेबलों पर मतगणना कराई जाएगी। कलेक्ट्रेट परिसर में 8 सितम्बर को प्रात: 08 बजे से मतगणना कार्य कुल 14 टेबलों पर होगा। जिसके लिए 19 मतगणना टीमों का चयन किया गया है। जिनमें से एक-एक मतगणना टीम RO और ARO हेतु तथा 3 मतगणना टीम रिजर्व के रूप में रहेंगी। प्रत्येक मतगणना टीम में एक माइक्रो आब्जर्वर, एक पर्यवेक्षक, एक मतगणना सहायक तथा एक चतुर्थ श्रेणी का कार्मिक होगा। इस प्रकार एक मतगणना टीम में कुल चार 4 कार्मिक रहेंगे।

5 सितंबर को हुआ था मतदान
उत्तर प्रदेश में मंगलवार को घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए शाम 6 बजे तक 50 फीसद से अधिक मतदान हुआ। घोसी उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में अपनी किस्मत अजमा रहे हैं। मुख्य मुकाबला समाजवादी पार्टी और  भाजपा के बीच माना जा रहा है। इस उपचुनाव में बसपा ने अपना प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं उतारा है।  मऊ के जिला सूचना अधिकारी डॉक्टर धनपाल ने मंगलवार की देर शाम बताया कि घोसी विधानसभा उपचुनाव में शाम छह बजे तक औसत 50.30 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चला। वोटों की गिनती अब 8 सितंबर को होगी। अब देखना होगा कि घोसी की जनता ने अपना जनादेश दिया है। फिलहाल भाजपा और सपा दोनों जीत का दावा कर रही हैं।

PunjabKesari

ये भी पढ़ें....
खेल मंत्री के आदेश को ठेंगाः घर में तैनाती न होने से नौकरी से किनारा कर रहे अंशकालिक प्रशिक्षक


घोसी उपचुनाव के लिए 239 मतदान केंद्रों पर डाले गए वोट
आयोग के अनुसार, वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में घोसी में 58.53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। रिणवा के मुताबिक, घोसी उपचुनाव के लिए 239 मतदान केंद्र बनाए गए। उन्होंने बताया कि इस उपचुनाव में 4.30 लाख मतदाता मतदान के योग्य थे, जिनमें 2.31 लाख पुरुष, 1.99 लाख महिलाएं और नौ अन्य शामिल थे। घोसी उपचुनाव में कुल 10 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस बीच, समाजवादी पार्टी (सपा) ने उपचुनाव में धांधली के आरोप लगाए हैं। पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुमार सिंह ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि घोसी विधानसभा क्षेत्र में मतदान संख्या 147 (मोहम्मदिया मदरसा, बड़ागांव, करीमुद्दीनपुर) पर मतदान अधिकारियों ने मुस्लिम मतदाताओं को वोट डालने से रोका।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static