दरिंदगीः मेरठ में चलती कार में युवती से दुष्कर्म, पीड़िता ने की आत्महत्या
punjabkesari.in Thursday, Aug 10, 2023 - 06:21 PM (IST)

मेरठ: जिले में एक दुष्कर्म पीड़िता ने उसके साथ दुबारा हुए रेप के चार घंटे बाद ही बदनामी के डर से आत्महत्या कर ली। पीड़िता बीए. फस्ट ईयर की छात्रा थी। 7 अगस्त को दोपहर 1 बजे वह कपड़े खरीदने के बाजार में गई थी। इसी बीच आरोपी ने उसको अगवा कर लिया। आरोप है कि पीड़िता के साथ चलती कार में दुष्कर्म हुआ। आरोपी का साथी भी इसमें शामिल था। उसकी अश्लील वीडियो भी बनाई गई। बेहोश होने के बाद आरोपी छात्रा को घर के बाहर फेंककर भाग गए।
पीड़िता ने जहर खाकर दी जान
पीड़िता इतनी डर गई कि उसने शाम को कमरे में सल्फास खाकर जान दे दी। परिजनों ने बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छात्रा के पिता ने पुलिस को बताया कि मोहल्ले में रहने वाला युवक मनु काफी समय से बेटी को परेशान कर रहा था। मनु ने बेटी से दोस्ती कर उसकी वीडियो, फोटो बनाकर मोबाइल में रख ली। मनु आए दिन वीडियो, फोटो वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करता था। वह उसके साथ दुष्कर्म भी कर चुका था।
आरोपी के पिता ने भी दी थी धमकी
मनु के पिता से शिकायत करने पर मनु के पिता मुकेश गौतम ने कहा कि अगर किसी और को ये बातें बताई तो तुम कहीं के नहीं रहोगे। अपनी लड़की को कहीं और भेज दो। तब परिवार की इज्जत की खातिर मैंने अपनी बेटी को मेरठ से बाहर दिल्ली अपने भाई के यहां पढ़ने के लिए भेज दिया। वह चंद रोज पहले ही घर आई थी। पीड़िता चार भाइयों में सबसे बड़ी थी।