रे*प के आरोपी की अस्पताल में मौत… इंसाफ था या भीड़ का गुस्सा? अब खुद फंस गए दलित पीड़िता के परिजन
punjabkesari.in Friday, Apr 25, 2025 - 02:50 PM (IST)

Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में ग्रामीणों की पिटाई से घायल एक नाबालिग लड़की से बलात्कार के कथित आरोपी की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी की मौत के सिलसिले में बलात्कार पीड़िता के पिता और चाचा को गिरफ्तार किया है। बीती 17 अप्रैल को हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में कथित तौर पर 10 वर्षीय नाबालिग दलित लड़की के साथ बलात्कार की घटना हुई थी।
दुष्कर्म के आरोपी की अस्पताल में मौत, पीड़िता के पिता समेत 2 गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार दुष्कर्म के आरोपी की पहचान पड़ोसी गांव के श्रवण (22) के रूप में की गई थी जिसे पीड़िता के परिवार ने घटनास्थल पर ही पकड़ लिया था। गढ़मुक्तेश्वर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) वरुण मिश्रा ने बताया कि बालिका के परिजनों ने आरोपी की पिटाई कर दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उन्होंने कहा कि आरोपी को हिरासत में मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां बीते गुरुवार को तड़के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार मृतक आरोपी के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है और पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है।